महिला टेनिस : गॉफ पहले डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची

महिला टेनिस : गॉफ पहले डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची

IANS News
Update: 2019-10-13 06:30 GMT
महिला टेनिस : गॉफ पहले डब्ल्यूटीए फाइनल में पहुंची

लिंज (आस्ट्रिया), 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। इसी साल विंबलडन में दमदार प्रदर्शन करने वाली अमेरिका की युवा टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने यहां जारी लिंज ओपन टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है।

गॉफ ने प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी की एंड्रेया पेटकोविक को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित किया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 वर्षीय गॉफ पहली बार किसी डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई हैं। वह 2004 में चेक गणराज्य की निकोल वाइडिसोवा के बाद किसी डब्ल्यूटीए टूर के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

गॉफ ने विंबलडन में अंतिम-16 तक का सफर तय किया था। वह फिलहाल, रैंकिंग में 110वें पायदान पर काबिज हैं।

Similar News