महिला विश्व कप-2017 : भारत ने लिया पाक से बदला, 95 रन से रौंदा

महिला विश्व कप-2017 : भारत ने लिया पाक से बदला, 95 रन से रौंदा

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-01 15:17 GMT
महिला विश्व कप-2017 : भारत ने लिया पाक से बदला, 95 रन से रौंदा

डिजिटल डेस्क, लंदन। महिला विश्व कप 2017 में 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रन पर ही ढेर हो गई। भारत ने पाक पर 95 रन की बड़ी जीत दर्ज करते हुए चैंम्पियन्स ट्रॉफी में पुरुष टीम की हार का बदला लिया है। भारत की ओर से सबसे अधिक पूनम राउत ने 47 रन बनाए, जबकि पाक की ओर से कप्तान सना मीर ने 29 रन बनाए।

मैच में पाक की ओर से कप्तान सना मीर 29 रन और नाहिदा खान 23 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक नहीं छू सका, जबकि भारत की ओर से एकता बिशत ने 18 देकर 5 विकेट चटकाए और मानसी जोशी को 2 विकेट मिले, जबकि झूलन गौस्वामी, डीबी शर्मा और हरमनप्रीत कौर को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए और पाक के सामने जीत के लिए अब 170 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से सबसे अधिक पीजी राउत 47 रन बनाकर संधु की गेंद पर कॉट एंड बॉल आउट हो गईं, जबकि डीबी शर्मा भी 28 रन बनाकर संधु की ही गेंद पर नवाज को कैच थमा बैठी। इसके बाद विकेटकीपर सुषमा वर्मा 33 रन बनाकर अस्माविया की गेंद पर डायना को कैच थमा बैठी।

एस मंधना (2), कप्तान मिताली राज (8), हरमनप्रीत कौर (10), एमआर मेशराम (6), झूलन गौस्वामी (14), और एकता बिशत (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधु ने 4, सादिया युसुफ 2 और डायना बैग और अस्माविया ने 1-1 विकेट लिया, जबकि अतिरिक्त 10 रन दिए गए।

Similar News