youth olympic 2018: 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तुषार ने जीता सिल्वर 

youth olympic 2018: 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तुषार ने जीता सिल्वर 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-08 03:46 GMT
youth olympic 2018: 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तुषार ने जीता सिल्वर 
हाईलाइट
  • स्वर्ण पदक रूस के ग्रिगोरी शामाकोव ने जीता
  • टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने पुरुषों की एकल स्पर्धा का अपना पहला मुकाबला जीता
  • फाइनल में तुषार ने कुल 247.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। भारत के निशानेबाज तुषार साहू माने ने यूथ ओलंपिक खेलों में रविवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। तुषार फाइनल में 1.7 अंक से गोल्ड जीतने से चूक गए। फाइनल में तुषार ने कुल 247.5 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक रूस के ग्रिगोरी शामाकोव के नाम रहा, उन्होंने कुल 249.2 अंक अर्जित किए। 

फाइनल मुकाबले में दो स्टेज हुए। स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल सर्बिया के अलेस्का मिट्रोविक ने जीता। सर्बियाई खिलाड़ी ने कुल 227.9 अंक अर्जित किए। तुषार इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे। इससे पहले, क्वालीफिकेशन राउंड में तुषार का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कुल 623.7 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

क्वालिफिकेशन में शीर्ष-8 में रहने वाले एथलीट ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। तुषार ने क्वालिफिकेशन में छह सीरीज में कुल 623.7 अंक अर्जित किए। उन्होंने पहली सीरीज में 104.8, दूसरी सीरीज में 101.8, तीसरी में 104.2, चौथी में 104.0, पांचवीं में 103.8 और छठी सीरीज में 105.1 अंक हासिल किए। वह इस स्पर्धा में शामिल एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं। 

टेबल टेनिस
वहीं भारती टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने यूथ ओलंपिक में पुरुषों के एकल स्पर्धा के अपने पहले मुकाबले में लिथुआनिया के मेडारडस स्टानकेविसियस को 4-2 से हराया। दोनो खिलाड़ियों के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली।

मानव ने पहला गेम 11-9 से जीता। लिथुआनिया के खिलाड़ी ने दूसरे गेम में शानदार वापसी की और 11-8 से जीत दर्ज की। तीसरे गेम को मानव ने 11-7 जबकि चौथे गेम को मेडारडस ने 11-9 से जीतते हुए मैच को रोमांचक बना दिया। अगले दो गेमों में भारतीय खिलाड़ी ने शीर्ष स्तरीय खेल दिखाया और 11-3, 11-5 से आसान जीत दर्ज की। 

Similar News