बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को छग के मंत्री का चैलेंज

रायपुर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को छग के मंत्री का चैलेंज

Sanjana Namdev
Update: 2023-01-20 12:19 GMT
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को छग के मंत्री का चैलेंज

डिजिटल डेस्क, रायपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को धर्मांतरण संबंधी उनके एक बयान पर छत्तीसगढ़ के मंत्री ने चैलेंज दिया है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शुक्रवार को यहां कहा कि राज्य में धर्मांतरण के मामले नहीं बढ़े हैं। अगर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इसे साबित कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो उन्हें पंडिताई छोडऩी होगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों यहां रामकथा करने पहुंचे हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया था, कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। उन्होंने बस्तर का जिक करते हुए कहा था कि वहां के सनातन हिंदुओं को दूसरे धर्म में जाने देने से रोकना होगा। इसके बाद बस्तर के नेता और राज्य सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें बस्तर चलने और इसे साबित करने कहा। लखमा ने तो यहां तक कह दिया कि बाबा को कैसे पता चला, क्या उन्हें सपना आया था। इधर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले-भाले लोग हैं, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है। साथ ही बहुत सारे लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करवाई गई है।

Tags:    

Similar News