कोरोना वालंटियर्स घर घर जा कर रहे आयुर्वेदिक दवा वितरण (खुशियों की दास्तां)!

कोरोना वालंटियर्स घर घर जा कर रहे आयुर्वेदिक दवा वितरण (खुशियों की दास्तां)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-25 08:38 GMT
कोरोना वालंटियर्स घर घर जा कर रहे आयुर्वेदिक दवा वितरण (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश में जिले में कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं जिसमें जन अभियान परिषद मध्य प्रदेश जिला उमरिया के पंजीकृत कोरोना वॉलिंटियर भी अपनी सहभागिता निभा रहा है जो कि प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अभियान में मिलकर अभियान चला रहा है। जिला प्रशासन व जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश जिला उमरिया के जिला समंवयक शिव शंकर शर्मा के मार्गदर्शन पर जिले के सभी कोरोना वालंटियर्स प्रशासन के साथ मिलकर जागरूक अभियान चला रहे।

जिसमे कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर घर जाकर कोरोना से लड़ने के लिए आयुर्वेदिक दवा वितरण कि जा रही है एवं लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। एवं लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले मास्क का उपयोग जरूर करें सामाजिक दूरी का पालन करें भीड़ भाड़ वाली जगह पर बिल्कुल भी ना जाए और जिला प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करें। जिसमें कोरोना वालंटियर हिमांशू तिवारी, तापस गुप्ता,पारस सिंह ,राहुल चंद्रवंशी,इनायत अहमद एवं सभी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News