जनहित संस्था कोरोना कर्फ्यू में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद (खुशियों की दास्तां)!

जनहित संस्था कोरोना कर्फ्यू में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद (खुशियों की दास्तां)!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-25 08:38 GMT
जनहित संस्था कोरोना कर्फ्यू में गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचा रही मदद (खुशियों की दास्तां)!

डिजिटल डेस्क | उमरिया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से सम्बद्ध जन हित संस्था कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद परिवारों तक राशन और भोजन पहुंचा रही है। 11 अप्रैल से हर रोज 100 से ज्यादा लोगों को पका हुआ खाना और 40 से 50 लोगों को कच्चा राशन दिया जा रहा है, जिसमें गरीब परिवारों, होम क्वारंटाइन परिवारो एवं मृतक परिवारो को द्वारा कच्चा राशन वितरण किया गया गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने से इंसानियत की मिसाल कायम होती है।

पिछले साल की तरह इस कोरोना कर्फ्यू में भी कुछ फर्ज हमारा भी जरूरतमंद परिवारों तक कच्चा राशन और पके हुए भोजन की सेवा निरंतर जारी रखी हुई है। संस्था की तरफ से जरूरतमंद परिवारों को कच्चा राशन दिया जा रहा है. जिसमे पांच किलो चावल, दो किलो आटा, आधा किलो तेल, एक किलो प्याज, एक किलो आलू, हरी सब्जियां, नमक, मिर्च, मसाला , सोयबीन, चना शामिल रहता है. इसके साथ ही गरीबों को खाने के पैकेट भी दिए जा रहे हैं, इस मौके पर जनहित संस्था के अध्यक्ष सूरज कुमार सोनी, सचिव प्रकाश राजपूत, संरक्षक जय कुमार सोनी, उपाध्यक्ष ऋषिकेश रजक, किशन गुप्ता संयुक्त सचिव राकेश यादव, उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News