डूब रही पत्नी को बचाने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत अमरवाड़ा के किशनटोला की घटना, दंपती को नहीं आता था तैरना

डूब रही पत्नी को बचाने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत अमरवाड़ा के किशनटोला की घटना, दंपती को नहीं आता था तैरना

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-02 08:48 GMT
डूब रही पत्नी को बचाने कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत अमरवाड़ा के किशनटोला की घटना, दंपती को नहीं आता था तैरना

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के किशनटोला में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। कुएं में गिरी पत्नी की जान बचाने पति ने भी कुएं में छलांग लगा दी। दंपती को तैरना नहीं आता था। दंपती की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया कि किशनटोला निवासी धुर्वे परिवार का खेत में ही घर था। शनिवार सुबह दंपती खेत में काम कर रही थे। प्यास लगने पर कुएं से पानी निकाल रही रानी पति शिवदयाल धुर्वे (35) अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। पत्नी को बचाने का प्रयास करते हुए पति शिवदयाल धुर्वे ने भी कुएं में छलांग मार दी। पति-पत्नी दोनों को ही तैरना नहीं आता था। पानी में डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने दंपती के शव को कुएं से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

कुएं में ऊपर तक भरा था पानी
खेत में बने कुएं में पानी ऊपर तक भरा हुआ था। रानी बाल्टी से पानी निकाल रही थी। इस दौरान अनियंत्रित होकर वह कुएं में गिर गई। कुएं में गिरी रानी और उसे बचाने कुएं में कूदे शिवदयाल दोनों को ही तैरना नहीं आता था। पानी में डूबने से दंपती की मौत हो गई।

Tags:    

Similar News