भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे पक्षियों को राहत देगा एक सकोरा "खुशियो की दास्तां"!

भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे पक्षियों को राहत देगा एक सकोरा "खुशियो की दास्तां"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-23 09:06 GMT
भीषण गर्मी में पानी की तलाश में भटक रहे पक्षियों को राहत देगा एक सकोरा "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया उमरिया के युवाओं द्वारा की गई नई पहल आरम्भ नगर के विभिन्न स्थानों पर रखे जा रहे सकोरे। युवाओं द्वारा उमरिया एसडीपीओ भारती जाट, उमरिया कोतवाली टी आई सुरेन्द्र सिंह मरावी एवं थाने की समस्त पुलिस कर्मियों को सकोरा देकर पक्षियों के लिए पानी रखने की अपील की गई। जिसमें उमरिया एसडीओपी भारती जाट ने अपने हाथों से कार्यालय में सकोरे को बांध कर उसमें पक्षियों के लिए पानी रखा और कहा कि ये कार्य बहुत सराहनीय है। युवाओं द्वारा तेज धूप से बचने के लिए भक्ति एक राहत भरे आशियाने की तलाश में रहते हैं आराम करने उन्हें ऐसी जगह चाहिए जहां ठंडी छाप पानी और अनाज हो ऐसा घर उन्हें तैयार करके दे जिसमें गर्मियों में मरने वाले बच्चों की संख्या काफी हद तक कम हो जाएगी घर के आंगन हो या फिर छत हो या बालकनी कहीं भी पानी से भरा सकोरा पक्षियों की जिंदगी बचा सकता है।

विशेषज्ञों की मानें तो शहर के अंदर पक्षों की संख्या दिनों दिन कम हो रही है पेड़ पौधे की कमी के कारण पक्षियों का जीवन खतरे में है इसलिए हमें उन्हें बचाए रखने के लिए अपने घर के आस-पास सुरक्षित वातावरण देना जरूरी है।युवा हिमांशु तिवारी का कहना है कि अधिकांश लोगों को पता नहीं होता कि पक्षों के लिए कैसे सकोरे बांधे कुछ लोग बहुत गहरे सकोरे बांध लेते हैं तो कुछ ऐसे सकुरी रखते हैं जिसमें आधा कभी पानी नहीं आ सकता विश्लेषकों के अनुसार सकोरे 2 इंच से ज्यादा गहरे नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसे साकोरे में पक्षी आसानी से पानी पी पाएंगे अवम हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर सकोरे बांधे जा रहे हैं।इस अभियान में जिला क्रिकेट संघ सहसचिव नृपेंद्र सिंह युवा हिमांशु तिवारी,राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह, एवं सभी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News