कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलाने के निर्देश!

कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलाने के निर्देश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-04-21 08:15 GMT
कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलाने के निर्देश!

डिजिटल डेस्क | सतना राज्य शासन द्वारा प्रदेश में कोविड की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा अतिरिक्त दिशा-निर्देश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार के ऐसे कार्यालय, जो अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं, को यह सलाह दी गई कि वह 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलायें। अत्यावश्यक सेवाएं देने का कार्य करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित किये जाएं। अत्यावश्यक सेवाओं में जिला कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबन्धन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय आदि सम्मिलित हैं।

आईटी कम्पनियों, बीपीओ, मोबाईल कम्पनियों का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिट्स को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही अपना कार्य सम्पादित करेंगे। उपरोक्त आदेश के क्रम में 10 प्रतिशत के बंधन के कारण जो कर्मचारी कार्यालय नहीं आते हैं, वे वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसी प्रकार ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में ड्रायवर तथा दो पैसेंजरों को (मास्क के साथ) यात्रा करने की अनुमति होगी। सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतः वर्जित रहेगा। बड़ी सब्जी मण्डियों को छोटे-छोटे स्वरूप में शहरों के विभिन्न भागों में बांटे जाने की कार्यवाही की जा सकती है।

किराना के थोक व्यापरियों द्वारा फुटकर किराना दुकानों में सामग्री का प्रदाय सतत एवं निर्बाध रूप से बना रहे। यह सुनिश्चित करें उपरोक्त निर्देशों का मूल आशय यह है कि कम से कम लोग अपने घरों से निकलें ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News