अनलॉक करने के उपरांत विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक- मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने अनलॉक के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश!

अनलॉक करने के उपरांत विशेष सावधानी बरतनी आवश्यक- मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्यमंत्री ने अनलॉक के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-01 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क | सतना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलों के जनप्रतिनिधियों, क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अनलॉक के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सतना कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण, निगमायुक्त तन्वी हुड्डा, आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य योगेश ताम्रकार, मकसूद अहमद, सीएमएचओ डॉ एके अवधिया तथा डॉ प्रवीण श्रीवास्तव मौजूद रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी के समन्वय सहयोग व मेहनत से कोरोना संक्रमण की स्थिति प्रदेश में संतोषप्रद है तथा हम इससे निजात पाने की ओर अग्रसर है और एक जून से प्रदेश में गतिविधियां आरंभ हो रही हैैं।

इस समय यह जरूरी है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन कराया जाय ताकि यह फिर से न फैले। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग मास्क लगायें, सामाजिक दूरी बनायें तथा हाँथ साफ रखें साथ ही दुकानों में कतई भीड़ न लगाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों, क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्यों तथा प्रशासन को समन्वय बनाकर जनता के सहयोग से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए लोगों को कोविड-19 प्रोटोकाल के व्यवहार को पालन कराने की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान अभी निरंतर जारी रहेगा। अधिक से अधिक लोगों को टीका लगे इस अभियान को भी सक्रियता से चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनप्रतिनिधियों व धर्मगुरूओं से कहा कि वह आगे आकर लोगों को अनलॉक के दौरान विशेष सावधानी बरतने की समझाइश दें। इस दौरान विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक सुझाव दिये।

Tags:    

Similar News