एनआईए ने मेरठ से गिरफ्तार किया ISIS मॉड्यूल संदिग्‍ध, सप्‍लाई करता था हथियार

एनआईए ने मेरठ से गिरफ्तार किया ISIS मॉड्यूल संदिग्‍ध, सप्‍लाई करता था हथियार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-04 10:09 GMT
हाईलाइट
  • ISIS मॉड्यूल का एक संदिग्ध गिरफ्तार
  • NIA की टीम ने मेरठ से की संदिग्ध की गिरफ्तारी
  • हथियार सप्लाई करने का करता था काम

डिजिटल डेस्क, मेरठ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ISIS मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर छापेमारी की है। शुक्रवार को NIA ने नईम नाम के इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसियां नईम की तलाश कर रही थी। इस दौरान NIA को मुखबिर द्वारा नईम के मेरठ में छुपाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है। बता दें कि दिल्ली से आई NIA की टीम लिखापढ़ी के बाद नईम को अपने साथ ले गई है। 26 दिसंबर 2018 को NIA ने नईम की तलाश में मेरठ के राधना गांव में छापा मारा था। नईम उस समय छापेमारी की सूचना मिलने पर फरार हो गया था।

 

बता दें कि पिछले दिनों एनआईए ने दिल्‍ली और यूपी से आईएसआईएस मॉड्यूल के 10 संदिग्‍धों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ और मामले की जांच के बाद दावा किया गया था कि ये सभी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ और NIA के दफ्तर में हमला करने की साजिश की फिराक में थे। जानकारी के मुताबिक नईम की गिरफ्तारी आईएस मॉड्यूल के संदिग्ध आतंकी होने के चलते की गई है। आरोप है कि नईम ने इस मॉड्यूल के गुर्गों को हथियार उपलब्ध करवाए है। मेरठ का राधना गांव अवैध हथियारों के उत्पादन और सप्लाई के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदनाम है। 

 

 

Similar News