स्वस्थ्य होने पर बिहारी लाल ने एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल द्वारा की गई व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की "खुशियो की दास्तां"!

स्वस्थ्य होने पर बिहारी लाल ने एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल द्वारा की गई व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की "खुशियो की दास्तां"!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-07 09:22 GMT
स्वस्थ्य होने पर बिहारी लाल ने एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल द्वारा की गई व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की "खुशियो की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | उमरिया कोरोना कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ्य होकर कोरोना वारियर्स अपने घरों को खुशी खुशी लौट रहे है। कोविड केयर सेंटर में चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आत्मीय व्यवहार से ये कोरोना वारियर्स अत्यंत प्रसन्न है।

गत दिवस बिहारी लाल पिता मोतीलाल ने एसईसीएल नौरोजाबाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रषंसा की।

एसईसीएल नौरोजाबाद द्वारा संचालित अस्पताल में बिहारीलाल पिता मोतीलाल दुबे 28 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने पर भर्ती हुए थे। उनका कहना है कि अस्पताल मंे भर्ती होने के बाद घर से भी अच्छी व्यवस्थाएं अस्पताल में उपलब्ध कराई गई।

समय समय पर भोजन एवं नास्ता, वार्ड की साफ सफाई , बिस्तर की स्वच्छता तथा दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही देख रेख एवं निशुल्क दवायें उपलब्ध कराई गई।

ठीक तरह से उपचार होने तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा श्रीमती पाठक एवं उनके स्टाफ के आत्मीय व्यवहार के कारण मैं एक सप्ताह में ही स्वस्थ्य हो गया। प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा चिकित्सकों द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियो के उपचार के लिए की जा रही बेहतर व्यवस्थाओ के लिए मैं स्वयं एवं अपने परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Tags:    

Similar News