सायबर अपराधों से बचाव हेतु पवई पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

पवई सायबर अपराधों से बचाव हेतु पवई पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

Sanjana Namdev
Update: 2023-02-26 08:52 GMT
सायबर अपराधों से बचाव हेतु पवई पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। साइबर अपराध से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने पवई नगर के व्यस्ततम बस स्टैण्ड स्थित यात्री प्रतीक्षालय में साइबर अपराध को लेकर आम जनता को जागरूक किया और साइबर क्राइम के बारे विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा इससे बचाव के उपाय भी बताए गए। लोगों को बताया गया कि इंटरनेट का उपयोग करते समय किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए इंटरनेट मीडिया, बिजली बिल, सोशल मीडिया पर मित्र बनाने, लोन एप सहित अलग-अलग तरीके से लालच देकर बदमाश ठगी कर रहे हैं इसलिए अनजान एप को डाउनलोड करने से बचें साथ ही किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करें और न ही अनजान व्यक्तियों से दोस्ती करें। पुलिस द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी व्यक्तिगत जानकारी सांझा नहीं करें व किसी भी तरह के लालच में आकर ओटीपी या किसी भी तरह का एप डाउनलोड नहीं करें। इंटरनेट मीडिया से मोबाइल आने वाली ब्लू लिंक को टच भी नहीं करें और अनावश्यक रूप से इंटरनेट मीडिया का उपयोग करने से बचें। इस दौरान पर पुलिस स्टाफ, पत्रकारगण एवं आम लोगों उपस्थित रहे। 

Tags:    

Similar News