Archery World Cup 2025: पहले पुरुषों ने गोल्ड पर जमाया कब्जा फिर विमेंस कैटेगरी में मधुरा ने देश को दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक, भारत के खाते में कुल 5 मेडल

पहले पुरुषों ने गोल्ड पर जमाया कब्जा फिर विमेंस कैटेगरी में मधुरा ने देश को दिलाया दूसरा स्वर्ण पदक, भारत के खाते में कुल 5 मेडल
  • भिषेक वर्मा और ओजस देवताले और ऋषभ यादव की टीम ने भारत को जीताया गोल्ड
  • विमेंस तीरंदाजी कंपाउंड के फाइनल मधुरा धामनगांवकर ने जीता पहला गोल्ड
  • टूर्नामेंट में भारत के खाते में 2 गोल्ड, 1 रजत और दो कांस्य पदक हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के शंघाई में खेली जा रही तीरंदाजी विश्व कप चरण 2 में शनिवार को भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 5 पदक अपने नाम कर लिए हैं। टूर्नामेंट में भारत की मधुरा धामनगांवकर ने अपना पहला व्यक्तिगत विश्व कप स्वर्ण पदक जीता। शनिवार को विमेंस तीरंदाजी कंपाउंड के फाइनल मैच में उन्होंने यूएसए की कार्सन क्राहे को 139-138 से मात देकर स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, देश को दूसरा गोल्ड मेडल अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले की कम्पाउंड पुरुष टीम ने दिलाया।

बता दें, कम्पाउंड पुरुष टीम में अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले के साथ-साथ युवा ऋषभ यादव शामिल थे। भारतीय मेंस टीम ने मैच के फाइनल राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैक्सिको को 232-228 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लगातार शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत के पास कुल 5 पदक हो गए हैं। इनमें दो स्वर्ण, 1 रजत और दो कांस्य शामिल हैं।

बता दें, इससे पहले मधुरा ने अभिषेक के साथ मिलकर देश को व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीताया था। लेकिन बाद में उन्होंने गोल्ड पर भी अपना कब्जा जमा लिया। 24 वर्षीय मधुरा ने इस टूर्नामेंट में पहली बार गोल्ड मेडल जीता है।

वहीं, महिलाओं के कंपाउंड फाइनल में ज्योति सुरेखा वेन्नम, मधुरा धमनगांवकर और चिकिथा तानिपार्थी को मैक्सिको के खिलाफ 221-234 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा पार्थ सुशांत सालुंके और दीपिका कुमारी ने क्रमशः कोरिया के किम जे देओक और चीन के ली जियामन को 6-2 के समान स्कोर से हराकर तीरंदाजी विश्व कप स्टेज 2, शंघाई, चीन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Created On :   11 May 2025 2:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story