IND-PAK Ceasefire: सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग, नापाक इरादे के पीछे माना जा रहा शहबाज-मुनीर के बीच टकराव है वजह!

- सीजफायर के तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने दिखाया असली रंग
- सीजफायर के लागू होने के तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने भारत पर बोला जोरदार हमला
- नापाक इरादे के पीछे माना जा रहा शहबाज-मुनीर के बीच टकराव है वजह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा हुई थी। लेकिन सीजफायर की घोषणा होने के लगभग तीन घंटे बाद ही पाकिस्तान ने भारत के कई इलाकों पर हमला कर दिया था। इन पाकिस्तानी हमलों में जम्मू कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई हिस्से प्रभावित हुए थे। बता दें, इन हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए थे। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम की मदद से सेना ने इन ड्रोन को नाकाम कर दिया था।
अब यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर सीजफायर की घोषणा होने के बावजूद पाकिस्तान ने भारत पर यूं हमला क्यों कर दिया। ऐसे में पाकिस्तानी सेना का इस समझौते का सम्मान ना करना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि सेना का कट्टरपंथी गिरोह राजनीतिक नेतृत्व से विद्रोह करने की फिराक में है।
कई विश्लेषकों का ये भी मानना है कि सेना की इन गतिवीधियों के पीछे पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर का हाथ है। कहा जा रहा है कि मुनीर घरेलू असंतोष और सेना की आलोचना से सभी का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी हरकते कर रहे हैं। जिसकी वजह से सभी का ध्यान घरेलू असंतोष के मामले हटकर केवल भारत के साथ बढ़ते तनाव की ओर चला जाए।
याद हो कि बीते दिनों पाक सेना के कुछ अधिकारियों समेत कुछ रिटायर्ड अफसरों ने मुनीर पर सेना का उपयोग राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया था। माना जा रहा है कि मुनीर पर पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के समर्थकों और राजनीतिक दलों का दवाब है जिसकी वजह से वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं।
बताते चलें, पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने बीते दिनों कश्मीर को 'पाकिस्तान के गले की नस' कहकर संबोधित किया था। इसके साथ ही उन्होंने टू नेशन थ्योरी का भी समर्थन किया था। वहीं, उन्होंने ये भी कहा था कि मुस्लिम समुदाय हिंदुओं से बिल्कुल अलग होते हैं। उनके इस बयान के आने के बाद ही जम्मू कश्मीर के पहलगाम पर आतंकी हमला हुआ था।
Created On :   11 May 2025 2:12 AM IST