Virat Kohli Retirement: रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं KING कोहली, BCCI ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा

- रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहना चाहते हैं KING कोहली
- BCCI ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा
- कोहली की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन रहा है लाजवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार 10 मई को दाएं हाथ के इस घातक बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने की इच्छा जाहिर की है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अधिकारीयों ने उन्हें अपना मन बदलने की गुजारिश की है। बता दें, हाल ही में टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट को अलविदा कहा था।
बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएनएस के बात करते हुए कहा कि कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए। उन्होंने आगे कह कि कोहली अब भी काफी फिट हैं और काफी अच्छा खेल सकते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कोहली की उपस्थिती से टीम का मनोबल काफी बढ़ जाता है।
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, "वह अभी भी अविश्वसनीय रूप से फिट और भूखे हैं। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम का उत्साह बढ़ाती है। हमने उनसे अंतिम फैसला लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है।"
जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट के किंग कहे जाने के वाले धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए आज से 14 साल पहले यानी 2011 में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इस फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी संभाली है।
बता दें, कोहली की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन रेड बॉल क्रिकेट में काफी लाजवाब रहा है। उनकी कप्तानी में खेली गई 68 टेस्ट मैचों में टीम ने 40 मैच जीते हैं। इसके अलावा उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने भारत मे 11 सीरीज खेली हैं जिनमें उन्हें किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टेस्ट मैचों में 9000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, क्रीज पर कोहली की उपस्थिति किसी प्रतिष्ठित उपलब्धि से कम नहीं है। जिसे बीसीसीआई अभी तो खोना नहीं चाहती है।
Created On :   11 May 2025 1:25 AM IST