Asia cup 2025: क्या भारत-यूएई मैंच में बारिश बनेगी विलेन? क्या होगी टीमों की प्लेइंग इलेवन, कब और कहां देख सकेंगे मैच, जानें सब कुछ यहां

- क्या भारत-यूएई मैंच में बारिश बनेगी विलेन?
- क्या होगी टीमों की प्लेइंग इलेवन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन एशिया कप 2025 की धमाकेदार शूरुआत हो चुकी है। एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया। वहीं आज दूसरे मुकाबले में भारत और संयुक्त अरब अमीरात(UAE) आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। तो चलिए जान लेते हैं कि, मैच को दौरान दुबई का मौसम कैसा रहेगा,दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी और दर्शक कब और कहां इस मैच को देख सकते हैं।
दुबई का मौसम और पिच रिपोर्ट
भारत और यूएई के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही बराबर मदद देती है, लेकिन स्पिनर मैच की दिशा बदलने की क्षमता रखते हैं। यही कारण है कि इस मैदान पर टी20 मुकाबलों का स्कोर 144 रन के आसपास रहा है। तेज गेंदबाजों ने यहां अब तक लगभग 64 प्रतिशत विकेट अपने नाम किए हैं। स्टेडियम के रिकॉर्ड्स बताते हैं कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सिर्फ 40 प्रतिशत बार जीत मिली है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 59 प्रतिशत बार सफलता हासिल की है।
बता करें मौसम की तो, मौसम कोई बाधा नहीं डालेगा। दुबई में मैच के दौरान तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।
कब और कहां देख सकेंगे मैंच
मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शरू होगा, इस समय यूएई में शाम के 6:30 बज रहे होंगे। भारतीय समयनुसार टॉस 7:30 बजे होगा। एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है ऐसे में चैनलों पर मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हो-
सोनी स्पोर्ट्स 1
सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
सोनी स्पोर्ट्स 4
सोनी स्पोर्ट्स 5
भारत और यूएई की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
यूएई: अलीशान शरफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), जोहाइब खान, राहुल चोपड़ा (विकेट कीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मोहम्मद फारुख, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह.
Created On :   10 Sept 2025 4:48 PM IST