England vs South Africa: पहले वनडे में इंग्लैंड की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया

- साउथ अफ्रीका की इंग्लैंड पर शानदार जीत
- लीड्स वनडे में 7 विकेट से रौंदा
- केशव महाराज ने लिए 4 विकेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड को पहले वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। मेहमान टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर महज 14 ओवर में हासिल कर लिया। सीरीज का अगला मैच 4 सितंबर को खेला जाएगा।
मैच की शुरुआत में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाया। इंग्लिश टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। बेन डकेट 5 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने। इसके बाद बैटिंग करने आए रूट ने जैमी स्मिथ के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 के पास पहुंचा दिया। रूट 17 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें लुंगी एनगिडी ने विकेटकीपर रायन रिकेलटन के हाथों कैच करा दिया।
इसके बाद कप्तान हैरी ब्रूक ने फिर स्मिथ के साथ टीम को 100 के आसपास पहुंचा दिया। इसके बाद ब्रूक 12 रन बनाकर आउट हो गए। ओपनर स्मिथ ने फिफ्टी लगाई और जोस बटलर के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। स्मिथ 54 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए, उन्हें वियान मुल्डर ने कैच कराया। उनके आउट होते ही पूरी मेजबान टीम बिखर गई। 101 से 131 रन बनाने टीम के सात विकेट आउट हो गए।
साउथ अफ्रीका की तरफ से लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा वियान मुल्डर ने 3 और नांद्रे बर्गर और राइट आर्म पेसर लुंगी एनगिडी को 1-1 विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
वहीं 132 रन के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम शुरुआत अच्छी रही। टीम ने शुरुआत के तीन ओवर में ही 44 रन बना दिए। ऐडन मार्करम ने भी शानदार बैटिंग की। वह 86 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें आदिल रशीद ने आउट किया। इसके बाद रिकेल्टन ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर 20वें ओवर में स्कोर बराबर करा दिया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने तीन विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड - हैरी ब्रूक (कप्तान), जैमी स्मिथ, बेन डकेट, जो रूट, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन डकेट, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और सोनी बेकर।
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी।
Created On :   3 Sept 2025 1:35 AM IST