Asia Cup 2025: एशिया कप में संजू तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकॉर्ड, बस चंद कदम दूर

एशिया कप में संजू तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकॉर्ड, बस चंद कदम दूर
  • एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से होने जा रहा आगाज
  • संजू सैमसन को भारत की प्लेइंग-11 में मिलेगी जगह?
  • संजू की नजरें एमएस धोनी के बड़े रिकॉर्ड पर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस की धड़कने एशिया कप को लेकर तेज हो गई है। 2025 में होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेले जाने वाले मैच में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी बात की है तो वो ये है कि प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन किस नंबर पर खेलने वाले हैं। उनका बल्ला इस समय रनों की बरसात करते हुए केवल बाउंड्री ही देख रहा है। हाल ही में उनके 'नो लुक सिक्स' की भी काफी चर्चा हुई। जब वो फॉर्म में होते हैं तो उनके बल्ले को रोकना नामुमकिन होता है, केरल लीग में उन्होंने 5 मैचों में ही 30 छक्के लगाकर साबित कर दिया कि वो T20I के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और एशिया कप में उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना फायदेमंद साबित होगा।

संजू इस एशिया कप में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल धोनी के नाम किसी विकेट कीपर के द्वारा T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 85 मैचों में 52 छ्क्के मारे हैं। उनका ये रिकॉर्ड फिलहाल कोई विकेट कीपर बेट्समैन नहीं तोड़ पाया। लेकिन संजू सैमसन इसके बहुत करीब हैं और मजे की बात है कि वो फुल फॉर्म में भी हैं। संजू फिलहाल 36 छक्के जड़ चुके हैं और धोनी से केवल 17 छक्के दूर हैं। ऐसे में बहुत संभावनाएं हैं कि संजू सैमसन एशिया कप में ही धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। संजू के बाद ऋषभ पंत का नंबर है जो 35 छक्कों के दूसरे साथ नंबर पर हैं।

केरल लीग में तहलका मचा चुके संजू

टीम इंडिया प्रैक्टिस के लिए दुबई रवाना हो चुकी है। संजू भी टीम में शामिल हैं और इसीलिए केरल लीग को उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया। अबतक खेले मैचों में ही उनका तूफानी अवतार किसी से छिपा नहीं है। केरल लीग में उन्होंने केवल 5 मैच खेले जिसमें उन्होंने 368 रन बनाएं जिसमें 24 चौके और 30 छक्के शामिल हैं। इसी दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी मारा। उनका एक गेंद पर 13 रन बनाना भी काफी चर्चा में रहा था। इसी लीग में संजू का स्ट्राइक रेट 186 रहा था जो काबिल ए तारीफ है।

पिछले एक साल में ही संजू ने टीम इंडिया के लिए T20I में खेलते हुए 12 मैचों में तीन शतक जड़े हैं, हाल में वो फुल फॉर्म में भी चल रहे हैं ऐसे में देखना है कि उन्हें किस नंबर पर खेलने भेजा जाता है साथ ही वो धोनी का सबसे ज्यादा छक्के का रिकार्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।

Created On :   8 Sept 2025 7:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story