Women's ODI World Cup 2025: पाक विमेंस टीम वनडे वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी के लिए नहीं आएगी भारत, 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा आयोजन

पाक विमेंस टीम वनडे वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी के लिए नहीं आएगी भारत, 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा आयोजन
  • पाक विमेंस टीम वनडे वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी के लिए नहीं आएगी भारत
  • 30 सितंबर को गुवाहाटी में होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी महिला वनडे क्रिकेट विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। इस विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिल कर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान की विमेंस क्रिकेट टीम भारत में होने वाले ICC वनडे वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं लेगी। बता दें कि, सेरेमनी का आयोजन गुवाहाटी में किया जा रहा है जहां पर सिंगर श्रेया घोषाल परफॉर्म करने वाली हैं। याद हो कि, दिसंबर में ICC मीटिंग में फैसला हुआ था कि भारत और पाकिस्तान की टीमें 2027 तक एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे।

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर होंगे

पाकिस्तान के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच हुए हाइब्रिड समझौते के अनुसार, पाकिस्तान की टीम अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू कोलंबो में खेलेगी। इनमें बांग्लादेश (2 अक्टूबर), भारत (5 अक्टूबर) इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), साउथ अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ मैच शामिल हैं।

पाकिस्तान वनडे कप टीम

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली सिद्दीकी (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, ऐमान फातिमा, नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल ज़ुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और सैयदा अरूब शाह।

ट्रैवलिंग रिजर्व: गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, तुबा हसन, उम्म-ए-हानी और वहीदा अख्तर।

Created On :   6 Sept 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story