Asia Cup 2025: कल से होने जा रहा एशिया कप का आगाज, आमने सामने होगी अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग, कब-कहां देखें मैच?

कल से होने जा रहा एशिया कप का आगाज, आमने सामने होगी अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग, कब-कहां देखें मैच?
  • कल से होने जा रहा एशिया कप का आगाज
  • आमने सामने होगी अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कल 8 अगस्त से एशिया कप 2025 का अगाज होने जा रहा है। जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। इसमें भारत और पाकिस्तान सहित 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मंगलवार को ग्रुप बी का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। दोनों टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करना चाहेगी। वहीं भारतीय टीम अपने खेल की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी। इसके बाद टीम रविवार को 14 सितंबर को पाकिस्तान से और फिर 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। इसके बाद 20 सितंबर से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होंगे।

कब और कहां देख सकते हैं मैच

एशिया कप 2025 का पहला मुकाबला ग्रुप बी की अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों के बीच खेला जाएगा। अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टक्कर नौ सितंबर को अबु धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में होगी। बता दें कि, ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर होगी।

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्‍तान, यूएई, ओमान

ग्रुप बी- श्रीलंका, बांग्‍लादेश, हांगकांग, अफगानिस्‍तान

भारत का शेड्यूल

10 सितंबर, भारत बनाम यूएई

14 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर, भारत बनाम ओमान

एशिया कप 2025 शेड्यूल

9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग

10 सितंबर: भारत बनाम यूएई

11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग

12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान

13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान

15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग

15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान

16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान

17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई

18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान

19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल

20 सितंबर, बी1 बनाम बी2

21 सितंबर, ए1 बनाम ए2

23 सितंबर, ए2 बनाम बी1

24 सितंबर, ए1 बनाम बी2

25 सितंबर, ए2 बनाम बी2

26 सितंबर, ए1 बनाम बी1

28 सितंबर, फाइनल

Created On :   8 Sept 2025 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story