Asia Cup 2025: पहले मैच में ही अफगानिस्तान ने उड़ाया गर्दा, हांगकांग को 94 रनों से चटाई धूल, डबल डिजट पर ही समेटा

पहले मैच में ही अफगानिस्तान ने उड़ाया गर्दा, हांगकांग को 94 रनों से चटाई धूल, डबल डिजट पर ही समेटा
  • 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का हुआ आगाज
  • अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच पहला मुकाबला
  • अफगानिस्तान ने 94 रनों से हांगकांग को हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग 94 रनों से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बल्लेबाज उमरजई और अटल की दमदार फिफ्टी के दम पर अफगानिस्तान ने हांगकांग को 189 रनों का लक्ष्य दिया। मैच की दूसरी पारी में रन चेज करने उतरी हांगकांग की टीम महज 94 रनों पर सिमट कर रह गई।

मैच की दूसरी पारी में 189 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी हांगकांग शुरुआत में ही लड़खड़ाते दिखाई दी। पहले ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे अंशुमान आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर में हांगकांग का दूसरा विकेट चटका। उमरजराई ने जीशान अली को आउट कर दिया। विकेट चटकने का सिलसिला यही नहीं रुका। तीसरे ओवर में हांगकांग के एक ओर बल्लेबाज निजाकत रन आउट हो गए। इसके बाद चौथा ओवर को डिफेंड करते हुए पांचवे ओवर में हांगकांग का एक और विकेट गया। फिर 10वें ओवर में किंचित शाह 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। हांगकांग को जीत के करीब ले जा रहे बल्लेबाज बाबर हयात भी आउट हो गए। इसके बाद 20 ओवर खेलने के बाद हांगकांग कुल 9 विकेट गंवाकर 94 रनों पर ही सिमट कर रह गई। अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से जीत अपने नाम कर ली।

हांगकांग का विकेट पतन

25-1 (गुरबाज़, 2.2)

26-2 (इब्राहिम जादरान, 3.2)

77-3 (नबी, 10.1)

95-4 (गुलबदीन, 12.6)

177-5 (अज़मतुल्लाह, 18.5)

184-6 (करीम जनात, 19.4)

अफगानिस्तान की पहली पारी

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद अफगानिस्तान से अटल और गुरबाज ने ओपनिंग की। हालांकि, तीसरे ओवर में अफगानिस्तान का पहला विकेट चटक गया। आयुष शुक्ला ने गुरबाज को 8 रनों पर आउट कर दिया। चौथे ओवर में इब्राहिम जादरान भी 1 रन पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, बाद में नबी और अटल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। इसके बाद 11वें ओवर में 77 रनों पर अफगानिस्तान को तीसरा झटका। 33 रन बनाकर नबी को पर किंचित ने आउट कर दिया। 13वें ओवर में नाइब का विकेट चटका। नाइब 5 रन ही बना पाएं। इसके बाद अटल को अजमतुल्लाह उमरजई का शात मिला। जिन्होंने शानदार फिफ्टी बोर्ड पर स्कोर किया। स्कोर बोर्ड पर उमरजई ने 53 रन जड़े। दोनों बल्लेबाजों की इस पारी के बदौलत स्कोर बोर्ड पर अफगानिस्तान का स्कोर 188 रन पर पहुंच गया।

अफगानिस्तान का विकेट पतन

25-1 (रहमानुल्लाह गुरबाज़, 2.2)

26-2 (इब्राहिम जादरान, 3.2)

77-3 (मोहम्मद नबी, 10.1)

95-4 (गुलबदीन नायब, 12.6)

177-5 (अज़मतुल्लाह उमरज़ई, 18.5)

184-6 (करीम जनात, 19.4)

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)

सेदिकुल्लाह अटल

इब्राहिम जादरान

गुलाबदीन नाइब

अजमतुल्लाह उमरजई

मोहम्मद नबी

करीम जन

राशिद खान (कप्तान)

नूर अहमद

एएम गजनफर

फजलहक फारूकी

हांगकांग की प्लेइंग इलेवन

जीशान अली (विकेटकीपर)

बाबर हयात

अंशुमान रथ

कल्हान चल्लू

निजाकत खान

ऐजाज खान

किंचित शाह

यासिम मुर्तजा (कप्तान)

आयुष शुक्ला

अतीक इकबाल

एहसान खान

टी-20 फॉर्मेट में हो रहा एशिया कप

एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में हो रहा है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। उसकी तैयारियों के लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है। पिछले टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। लेकिन इस बार 8 टीमें शामिल हैं। यूएई, हांगकांग और ओमान नई टीमें हैं। जबकि पिछले टूर्नामेंट का हिस्सा रही नेपाल इस बार बाहर है।

Created On :   10 Sept 2025 2:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story