T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिया टी20 से संन्यास, अब टेस्ट और ODI पर करेंगे फोकस

- T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका
- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिया टी20 से संन्यास
- अब टेस्ट और ODI पर करेंगे फोकस
डिजिटल डेस्क, मुंबई। T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 35 साल के स्टार्क ने बताया कि भारत के टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये फैसला किया है। उन्होंने आखिरी टी20 भारत के खिलाफ जून, 2024 में खेला था। स्टार्क ने कहा कि वो अब टेस्ट क्रिकेट पर पूरा ध्यान देंगे, साथ ही खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए फिट रखना चाहते हैं।
अगले साल ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त शेड्यूल है। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज, साउथ अफ्रीका दौरा, न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज शामिल है। जनवरी 2027 में ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद साउथ अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में ओडीआई वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम डिफेंडिंग चैंपियन बनकर उतरेगी। स्टार्क ने टेस्ट और वनडे पर फोकस करने के लिए टी20 को अलविदा कहने का फैसला किया है।
मिचेल स्टार्क ने बताई संन्यास की वजह
मिचेल स्टार्क ने कहा, "भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज, एशेज और फिर 2027 में होने वाला ओडीआई वर्ल्ड कप। इन टूर्नामेंट में खुद को फिट रखने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए मुझे लगता है कि यही सही है। उन्होंने ये भी कहा कि इससे 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नई गेंदबाजी यूनिट को तैयारी के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा "स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने टी20 करियर पर बेहद गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप विजेता टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। अच्छी बात ये है कि वह लंबे समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलने की योजना बनाए हुए हैं।"
Created On :   2 Sept 2025 11:05 AM IST