Asia Cup 2025: नहीं बिक रही हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट, एशिया कप में 14 सितंबर को है मुकाबला, जानें क्या है वजह

- नहीं बिक रही हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट
- एशिया कप में 14 सितंबर को है मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 9 सितंबर से शुरू हुआ एशिया कप इन दिनों क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 14 सितंबर रविवार के दिन एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। हमेशा से हाईवोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार होता है। इस दोनों टीमों के बीच मैच को बड़ी राइवलरी माना जाता है और फैंस कई महीनों पहले से मैंच की टिकट को खरीद लेते हैं और पूरी स्टेडियम फैंस से खचाखच भरा होता है। लेकिन अब लगता है कि, 14 सितंबर के मैच के लिए फैंस के भीतर कोई क्रेज नहीं है। इस मैच के अभी तक सारे टिकट नहीं बिके हैं, ऐसा होने की मुख्य वजह टिकटों की कीमत है। लोगों को 2 टिकट खरीदने के लिए 2.5 लाख रुपये की रकम अदा करनी पड़ रही है।
नही बिकी टिकट?
खबरों के मुताबिक,भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध इस समय सही नही है लेकिन क्या यही कारण है टिकट का बिकने का? हो सकता है लेकिन इसका एक कारण है की टिकट की कीमतें इतनी ज्यादा रखी गई हैं कि आम दर्शक इन्हें खरीदने से पीछे हट रहे हैं। कई टिकटिंग पोर्टल्स पर देखा गया कि VIP Suites East की कीमत दो सीटों के लिए करीब 2.5 लाख रुपये तक है। इसमें अनलिमिटेड खाना-पीना, VIP क्लब और लाउंज की एंट्री, प्राइवेट एंट्रेंस और पार्किंग पास जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसी तरह रॉयल बॉक्स की कीमत लगभग 2.3 लाख रुपये, स्काई बॉक्स की कीमत 1.6 लाख रुपये और प्लेटिनम टिकट की कीमत करीब 75,000 रुपये बताई जा रही है। वहीं, सबसे सस्ते टिकट दो लोगों के लिए करीब 10,000 रुपये में उपलब्ध हैं।
फैंस की नाराजगी
भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट आमतौर पर कुछ ही घंटों में खत्म हो जाते हैं। टिकट बिक्री धीमी पड़ने की बड़ी वजह कीमतें मानी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर कई फैंस ने नाराजगी जताते हुए लिखा कि आयोजकों ने टिकट दरें इतनी ज्यादा कर दी हैं कि आम क्रिकेट फैंस स्टेडियम जाकर मैच का मजा नहीं ले पा रहे।
रोहित-विराट हो सकते हैं कारण
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान मैच के टिकटों की कम बिक्री से सभी अधिकारी चौंक गए हैं। उन्होंने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट मात्र 4 मिनट के भीतर बिक गए थे। अधिकारी ने आशंका जताते हुए कहा कि टिकटों की बिक्री कम होना, रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी के कारण हो सकता है।
Created On :   11 Sept 2025 5:44 PM IST