कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 11 हजार 603 व्यक्ति स्वस्थ हुये आज 4337 को पहला एवं 167 व्यक्तियों को लगा कोविड-19 टीके का दूसरा डोज!

कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 11 हजार 603 व्यक्ति स्वस्थ हुये आज 4337 को पहला एवं 167 व्यक्तियों को लगा कोविड-19 टीके का दूसरा डोज!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-01 10:08 GMT

डिजिटल डेस्क | सतना जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले में कोरोना वायरस के 7 नये मरीज मिले है तथा 68 व्यक्ति स्वस्थ्य हुये है।

अब तक कुल 11 हजार 899 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 11 हजार 603 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, एक्टिव केस की संख्या 185 है।

कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल संेटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को सतना शहरी क्षेत्र में 2257, मैहर में 293, अमरपाटन में 232, उचेहरा में 210, सोहावल में 574, मझगवां में 184, रामपुर बघेलान में 206, रामनगर में 106, नागौद में 275 कुल 4337 व्यक्तियों को टीके का प्रथम डोज एवं 167 व्यक्तियों को टीके का दूसरा डोज लगाया गया।

Tags:    

Similar News