Vivo Y53s भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Smartphone Vivo Y53s भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Manmohan Prajapati
Update: 2021-08-09 11:59 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने भारत में अपनी Y सीरीज का नया हैंडसेट Y53s (वाय53एस) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा इसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैनबो में उपलब्ध है। 

Vivo Y53s स्मार्टफोन को अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और वीवो इंडिया ई-स्टोर के साथ अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और लॉन्चिंग ऑफर के बारे में...

Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च

कीमत और ऑफर
Vivo Y53s को भारत में 19,490 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया है। ऑफर के तहत इस फोन पर 1,500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI विकल्प मिल रहा है। इसके अलावा यदि आप HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड, ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finserv और ईएमआई ट्रांसजेक्शन के जरिए इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 7,000 रुपए की कीमत वाला जियो बेनेफिट भी दिया जा रहा है। 
 
Vivo Y53s: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

इस फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.58 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

RedmiBook Pro और RedmiBook ई-लर्निंग एडिशन लैपटॉप भारत में लॉन्च

रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

बैटरी और सिक्योरिटी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

Tags:    

Similar News