Volkswagen Polo के ऑटोमैटिक मॉडल में मिलते हैं ये शानदार फीचर्स, जानें कीमत
- कार 5 कलर स्कीम के साथ बाजार में उतारी गई है
- दिल्ली
- एक्स-शोरूम कीमत 8.51 लाख रुपए रखी है
- नई कार में कई सारे अपडेट भी देखने को मिलेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मन की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Volkswagen (फॉक्सवैगन) की प्रीमियम हैचबैक Polo (पोलो) भारत में काफी काफी पॉपुलर कार है। हाल ही में कंपनी ने Polo Comfortline TSI (पोलो कम्फर्टलाइन टीएसआई) को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इस कार में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को एड किया है। इस फ्लैगशिप मॉडल में कई सारे अपडेट भी देखने को मिलेंगे।
बात करें कीमत की तो, 2021 Polo Comfortline TSI AT की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 8.51 लाख रुपए रखी है। इस कार की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी थी। नए मॉडल की बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। आइए जानते हैं इस कार की खूबियों के बारे में...
Mahindra लाया नई फाइनैंस स्कीम्स, आज ही खरीदें SUV और 3 महीने बाद से शुरू करें EMI
कलर्स और फीचर्स
2021 Polo Comfortline TSI AT कार 5 कलर स्कीम के साथ बाजार में उतारी गई है। इसमें फ्लैश रेड, कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कॉर्बन स्टील जैसे रंग शामिल हैं। नई Polo में कंपनी ने ऑटो-क्लाइमेट्रॉनिक एयर कंडिशनिंग और 17.7 सेमी का म्यूजिक सिस्टम दिया है।
2021 Skoda Octavia सेडान 10 जून को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
इंजन और पावर
नई कार में BS-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 1.0-लीटर टर्बोचार्ज स्ट्रेटिफाइड इंजेक्शन (TSI) इंजन मिलता है। यह इंजन 110 PS का अधिकतम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Created On :   6 Jun 2021 3:03 PM IST