इस SUV पर मोहित हुए आनंद महिंद्रा, खुद करेंगे ड्राइव

Anand Mahindra Tweets About His New Chariot He Wish To Drive
इस SUV पर मोहित हुए आनंद महिंद्रा, खुद करेंगे ड्राइव
इस SUV पर मोहित हुए आनंद महिंद्रा, खुद करेंगे ड्राइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा एण्ड महिंद्रा के चैयरमैन आनंद महिंद्रा अब महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस एसयूवी चलाते नजर। आजकल आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने लगे हैं। उन्होंने हाल ही में ट्विट करके बताया कि वह कौन सी अगली एसयूवी ड्राइव करेंगे। ट्विट में उन्होंने जो फोटो शेयर की है। वो फोटो महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस एसयूवी का है।

खबरें आईं थी कि टीयूवी 300 प्लस डीलरशिप पर पहले ही पहुंच चुकी है और इसकी डिलेवरी शुरु हो चुकी है। इस बारे में आनंद महिंद्रा ने खुद ट्विट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि इसकी शिपिंग भी प्रारम्भ हो चुकी है और मुझे एक बार भी ड्राइव करने का मौका नही मिला है। मैनें टीम को बताया कि इस हाई एंड वर्जन के वेरिएंट को पसर्नली ड्राइव करना चाहता हूं।

केबिन मे ज्यादा स्पेस होने के कारण और लंबाई की वजह से इसमें बैठने वालो की कुल संख्या 9 होगी। महिंद्रा TUV 300 Plus  में 2.2 लीटर m Hawk Turbo डीजल इंजन है। जो कि स्कॉर्पियो जैसा ही हुबहु दिखता है। यह इंजन अधिकतम 120 बीएचपी का पावर और मैक्सिमम 280 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। मैन्यूअल ट्रांसनिशन से इंजन को 6 स्पीड से लैस किया गया है।

बता दें कि Mahindra TUV 300 Plus टीयूवी 300 सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी का लंबा वर्जन है। इसके केबिन में ज्यादा स्पेस होने के साथ ही इसका इंजन भी पावरफुल दिया गया है। आनंद महिंद्रा के पास पहले से ही कस्टमाइज्ड महिंद्रा टीयूवी 300 का टॉप टी8 ट्रिम है। ऐसा माना जाता है कि वह इसे ज्यादातर प्रयोग करते रहे हैं। उनकी एसयूवी का नंबर 1555 है। जिसको आनंद अपना सबसे लक्की नंबर मान थे।   

Created On :   6 May 2018 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story