JAWA MOTORCYCLES के रीलॉन्च को आनंद महिंद्रा ने ये कहा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आनंद महिंद्रा ट्विटर पर अक्सर महिंद्रा प्रोडक्ट्स के डिटेल्स शेयर करते रहते हैं। हाल में ही, महिंद्रा ने इंडिया में Jawa मोटरसाइकिल्स के रीलॉन्च के बारे में ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट किया : “हम सबको बारिश में नृत्य के सुझाव के बारे में पता है, लेकिन Jawa के करीब आ रहे रीलॉन्च को देखते हुए आप मुझे इस मुहावरे का ये रूप पोस्ट करने पर कुछ नहीं कह सकते।” और ट्वीट के साथ एक मोटरसाइकिल के इमेज है जिसके कैप्शन में लिखा है, “जिंदगी तूफान के गुजरने का इंतजार करने के लिए नहीं है। वो बारिश में राइड करने के बारे में है।”.
We all know about the advice to ‘Dance in the rain..’ But with Jawa’s imminent resurrection you can’t blame me for pushing this avatar of the quote... https://t.co/JUGcprTLfE pic.twitter.com/lCBtX6fEQN
— anand mahindra (@anandmahindra) June 28, 2018
ये भी पढ़ें : ये देशी Honda City अच्छों-अच्छों को धूल चटा देगी
शेयर की गई पोस्ट में Jawa मोटरसाइकिल की फोटो नहीं है, महिंद्रा का ट्वीट Jawa के रीलॉन्च की ओर इशारा जरूर करता है। पहली Jawa मोटरसाइकिल 2019 में लॉन्च हो सकती है। इसपर महिंद्रा की ब्रांडिंग नहीं होगी और ये एक अलग डीलर नेटवर्क के जरिये बेचीं जायेगी। अभी जो विदेशों में Jawa बाइक्स बेचीं जाती हैं, वो बेहद पुराने मॉडल्स हैं और वो इंडिया में नहीं आयेंगे। इसके बदले, पूरी उम्मीद है की Jawa ब्रांड का पहला मोटरसाइकिल एक रेट्रो-स्टाइल बाइक होगी जिसमें Mahindra Mojo का प्लेटफार्म होगा। अपकमिंग Jawa मोटरसाइकिल सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें : ये Yamaha RX100 आपको अपना फैन बना लेगी
ये भी पढ़ें : EESL का सपना टूटा, अफसरों ने इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल से किया इनकार
गौर करने वाली बात है की Mahindra पहले ही प्रीमियम मोटरसाइकिल्स पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। Mahindra and Mahindra की सब्सिडियरी Classic Legends Private Limited ने दो साल पहले BSA Company को खरीदा था। Mahindra and Mahindra की Classic Legends Private Limited में 60% की हिस्सेदारी है। ये Mahindra को BSA और Jawa ब्रांड का लाइसेंस दिलाता है और फिर कंपनी इसे इंडिया में Jawa मोटरसाइकिल्स के सेल्स, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए इस्तेमाल कर सकती है। Mahindra इंडिया में Jawa और BSA मोटरसाइकिल्स को मध्यप्रदेश के पीथमपुर की फैक्ट्री में बनाएगी।
Jawa मोटरसाइकिल्स कई इंडियन मोटरसाइकिल शौकीनों के दिल में अपनी एक अलग जगह पाती है। पहले के समय में, ये बाइक्स उन लोगों की पहली पसंद होती थी जिन्हें एक अच्छे राइड वाली कम्यूटर मोटरसाइकिल चाहिए होती थी। अब लगता है की Mahindra and Mahindra इंडिया में Jawa मोटरसाइकिल्स के हाई ब्रांड इमेज का पूरी तरह से लुत्फ उठाएगी।
Created On :   2 July 2018 9:21 AM IST