Auto Expo 2020: किआ मोटर्स ने लॉन्च की प्रीमियम MPV Carnival, खास हैं फीचर्स

Auto Expo 2020: किआ मोटर्स ने लॉन्च की प्रीमियम MPV Carnival, खास हैं फीचर्स
हाईलाइट
  • इनमें 7
  • 8 और 9 सीटर में उपलब्ध होगी यह एमपीवी
  • तीन वेरिएंट में लॉन्च की गई नई MPV Kia Carnival
  • शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए रखी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Kia Motors (किआ मोटर्स) ने "Auto Expo 2020" (ऑटो एक्सपो 2020) में अपनी प्रीमियम मल्टी पर्पस व्हीकल (MPV) को लॉन्च कर दिया है। यह कार है बहुप्रीतिक्षित Carnival (कार्निवल), जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपए रखी गई है। इसके अलावा Kia ने नई Sonet Concept (सोनेट कॉन्सेप्ट) से भी पर्दा उठाया है।

बता दें कि कंपनी ने एमपीवी Carnival की बीते माह बुकिंग शुरू की थी और सिर्फ एक दिन में इसे 1410 बुकिंग्स मिली थीं। वहीं अब तक इस कार को 3500 से अधिक बुकिंग्स हो चुकी हैं। इस कार की बुकिंग के लिए 1 लाख रुपए टोकन अमाउंट तय की गई है। नई Kia Carnival को कंपनी ने विभिन्न डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। आइए जानते हैं Kia Carnival के बारे में...

Auto Expo 2020: शुरू हुआ ऑटो सेक्टर का महाकुंभ

वेरिएंट और कीमत
KIA Carnival को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें प्रेस्टिज, लिमोजिन और प्रीमियम जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं। इनमें 7,8 और 9 सीटर वाली कार उपलब्ध होगी। वेएंट्स के अनुसार कार की कीमत तय की गई है। यह MPV ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और स्टील सिल्वर जैसे 3 कलर में उपलब्ध है।

वेरिएंट

कुल सीट

कीमत

Kia Carnival Premium

7-सीटर

24.95 लाख रुपए

Kia Carnival Premium

8-सीटर

25.15 लाख रुपए

Kia Carnival Prestige

7-सीटर

28.95 लाख रुपए

Kia Carnival Prestige

9-सीटर

29.95 लाख रुपए

Kia Carnival Limousine

7-सीटर

33.95 लाख रुपए

Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा

इंजन और पावर
Kia Carnival में 2.2 लीटर का VGT BS6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 197bhp और 440Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड स्पोर्टस्मैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं दूसरा 2199CC का 4 सिलेंडर वाला कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है। यह इंजन 3800 Rpm पर 200 PS की पावर और 1750-2750 Rpm पर पर 440 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

इंटीरियर 
इस प्रीमियम एमपीवी के 7 सीटर वेरिएंट में 4 कैप्टन सीट और 3 सिंकिंग सीट मिलती हैं। वहीं 8 सीटर कार में 4 कैप्टन सीट और 3 सिंकिंग सीट मिलती हैं। जबकि 9 सीटर में 6 कैप्टन सीट और 3 सिकिंग सीट मिलती हैं। 

इस MPV में 10.1 इंच की ड्यूल टच स्क्रीन कैमरा, 109.1 इंच का मॅानिटर 8 स्पीकर, हरमैन कारडन का प्रिमियम साउंड सिस्टम, 360 डिग्री का कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॅानिटर के अलावा ट्राई-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग के अलावा UVO के साथ 37 फीचर 3 साल के सब्सक्रिप्शन पर मिलते हैं। 

सुरक्षा
सुरक्षा का ख्याल रखते हुए इस MPV में o ESC, HAC, VSM, ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में डिस्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॅानिटरिंग सिस्टम है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॅानिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डीफोग विंड स्क्रीन, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Created On :   5 Feb 2020 9:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story