CFMoto भारत में जल्द लॉन्च करेगी 300NK BS6 बाइक, टीजर किया जारी

CFMoto will soon launch 300NK BS6 bike in India, teaser released
CFMoto भारत में जल्द लॉन्च करेगी 300NK BS6 बाइक, टीजर किया जारी
CFMoto भारत में जल्द लॉन्च करेगी 300NK BS6 बाइक, टीजर किया जारी
हाईलाइट
  • 292cc
  • का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है
  • 300NK के BS6 मॉडल में कई सारे बदलाव हो सकते हैं
  • नई बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपए तक हो सकती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना मोटरसाइकल निर्माता कंपनी CFMoto (सीएफ मोटो) भारतीय बाजार में जल्द अपनी 300NK BS6 बाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस बाइक का टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार 300NK के BS6 मॉडल में पहले के मुकाबले कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। बता दें कि कंपनी की योजना इस बाइक को बीते साल में ही लॉन्च करने की थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे टाल दिया गया था। 

300NK 2021 के जारी किए गए टीजर से इसकी कई सारी जानकारी सामने आई हैं। बता दें कि CFMoto ने साल 2019 में इस बाइक को लॉन्च किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपए रखी गई थी। वहीं नई बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपए तक हो सकती है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...

2021 Suzuki Hayabusa से उठा पर्दा,  इन शानदार फीचर्स से लैस है ये सुपरबाइक

CFMoto 300NK 2021
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के अनुसार 300NK 2021 के लुक में अधिक बदलाव किया गया है। बाइक के फ्रंट और रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक USD फोर्क्स संस्पेंशन देखने को मिलेंगे। बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे वहीं सुरक्षा के लिए  डुअल ABS चैनल का भी इस बाइक में दिया जा स​कता है। 

Honda CB 350 Cafe Racer भारत में 16 फरवरी को होगी लॉन्च

इंजन और पावर
इस बाइक में 292cc,का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो कि 32hp की पावर और 20.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इस बाइक में दो राइडिंग मोड भी दिए जाएंगे। इसके अलावा इस बाइक में बैकलिट स्विच दिया जा सकता है। वहीं इसके TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में हल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

Created On :   7 Feb 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story