लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa i-Praise, एक बार चार्ज पर चलेगा 180 KM
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ पेट्रोल के बढ़ते दामों से निजात दिलाने में इलेक्ट्रिक वाहन मददगार हैं। इन वाहनों के नए मॉडल्स को विभिन्न कंपनियां लगातार पेश कर रही हैं। इनमें ई ऑटो रिक्शा से लेकर कार और बस तक शामिल हैं। बता दें कि पिछले माह इलेक्ट्रिक बाइक के जल्द लॉन्च होने की खबरें आई थीं। फिलहाल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी OkinawaScooters ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर i-Praise लॉन्च कर दिया है। खासियत है कि इसे E-ABS (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी है।
कलर
Okinawa i-Praise की कीमत स्टैंडर्ड Praise वेरिएंट से करीब 44,000 रुपए ज्यादा है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 71,460 रुपए है। यह ई-स्कूटर तीन कलर ग्लोसी रेड ब्लैक, ग्लोसी गोल्डन ब्लैक और ग्लोसी सिल्वर ब्लैक कॉम्बिनेशन्स में उपलब्ध है। कंपनी के अनुसार i-Praise भारतीय नौसेना i-Praise के लिए पहली ग्राहक बन गई है।
बैटरी
Okinawa i-Praise में डिटेचेबल लिथियम आयन बैटरी दी गई है। इस बैटरी के लिए केवल 5A पावर सॉकेट की आवश्यकता होती है, जिसके चलते इसे कहीं भी रिचार्ज करना आसान होता है। कंपनी का दावा है कि i-Praise को 2-3 घंटे की चार्जिंग के साथ 160 से 180 km/ चार्ज तक चला सकते हैं। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55-75 kmph है। वहीं यह दूसरे ई-स्कूटर्स से करीब 30-40 फीसद हल्का है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें Okinawa Eco एप्प शामिल किया है। जिसमें geo-fencing, वर्चुअल स्पीड लिमिट, बैटरी हेल्थ ट्रैकर, SOS नोटिफिकेशन्स, डायरेक्शन्स, मैंटेनेन्स और इंश्योरेंश रिमाइंडर, बैटरी इन्फो, स्पीड अलर्ट और ड्राइवर स्कोरऔर व्हीकल स्टेटस दिए गए हैं।
Created On :   26 Jan 2019 1:12 PM IST