Harley-Davidson जल्द लॉन्च करेगी किफायती स्ट्रीट बाइक, सामने आई डिटेल

Harley-Davidson will soon launch affordable street bike, details revealed
Harley-Davidson जल्द लॉन्च करेगी किफायती स्ट्रीट बाइक, सामने आई डिटेल
Harley-Davidson जल्द लॉन्च करेगी किफायती स्ट्रीट बाइक, सामने आई डिटेल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Harley Davidson जल्द ही अपनी नई स्ट्रीट बाइक पेश करेगी। खासियत यह कि नई बाइक कम कीमत में उपलब्ध कराई जाएगी और इसका पावर 338 cc होगा। इसे Harley-Davidson और चीनी मोटरसाइकिल दिग्गज Qianjiang मिलकर बनाएंगे। आइए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी खास बातें...

रिपोर्ट के अनुसार Harley-Davidson सबसे पहले अपनी इस स्ट्रीट बाइक को चीन के मार्केट में लांच करेगी। इसके बाद इस बाइक को भारतीय बाजार में भी लांच किया जाएगा। 

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कंपनी ने इस बाइक का एक स्केच जारी किया था और इसे भारतीय बाजार में भी लांच करने की घोषणा की थी। हालांकि इससे जुड़ी कोई तस्वीर या स्कैच सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है इसका डिजाइन 302S जैसा होगा, जिसमें चैसी, बॉडीवर्क और नई सीट यूनिट के अलावा फ्यूल टैंक शामिल होगा।

वहीं हाल ही में यह साफ हुआ है कि Harley-Davidson की इस किफायती बाइक का प्रोडक्शन शुरु हो गया है।

इंजन और पावर 
इस नई मोटरसाइकिल में 338 cc का पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया जाएगा, जो कि Benelli 302S से प्रेरित है। इसके अलावा इसमें उपयोग किया गया ट्रेलिस फ्रेम, मोटर, स्विंगआर्म, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम भी इसी बाइक के जैसा होगा 

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लांच होने के बाद इस बाइक का मुकाबला सीधे तौर पर Royal Enfield Bullet से होगा। 

Created On :   17 Dec 2019 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story