- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Hero HF Deluxe Launch with several updates, Mileage 88.24km/l
दैनिक भास्कर हिंदी: कई अपडेट के साथ लॉन्च हुई नई HF Deluxe, माइलेज 88.24 km/l

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते रोजमर्रा के कार्यों में उपयोग के लिए ऐसी बाइक्स को पसंद किया जाता है, जो अधिक माइलेज दे। इन बाइक्स को शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासा पसंद किया जाता है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने ऐसी ही बाइक को पेश किया है, जो एक लीटर पेट्रोल में 88.24 किलोमीटर चलेगी। यह बाइक है HF Deluxe जिसे कंपनी ने नए अवतार में पेश किया है।
न्यू अपडेट
नई बाइक के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कई नए अपडेट मिलेंगे। इनमें i3S तकनीक के लिए क्लस्टर में ब्लू लाइट, साइड-स्टैंड वॉर्निंग लाइट और एक फ्यूल गेज शामिल हैं। यह बाइक नए कलर, ग्रीन के साथ हेवी ग्रे में भी उपलब्ध होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 49,067 रुपए रखी गई है।
बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम
Hero MotoCorp ने अपनी पॉपुलर एंट्रीलेवल बाइक HF Deluxe को IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) फीचर के साथ पेश किया है। एचएफ डीलक्स में बड़े ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जिससे ब्रेक लगाने पर बाइक रुकने की दूरी कम होगी। बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अप्रैल 2019 से 125 CC के कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स में कॉम्बि-ब्रेकिंग सिस्टम होना जरूरी है। इसी को देखते हुए कंपनियां अपनी बाइक्स के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं।
इंजन
Hero HF Deluxe में में 97.2cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.36bhp का पावर और 8.05Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके माइलेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें i3S (आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) टेक्नोलॉजी, न सिर्फ माइलेज को बेहतर बनाती है बल्कि इससे एमिशन लेवल भी कम रहता है।कंपनी का दावा है कि एचएफ डीलक्स आई3एस का माइलेज 88.24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।