Honda Activa 125 BS6 की बिक्री 25,000 के पार पहुंची

Honda Activa 125 BS6 sales cross 25,000
Honda Activa 125 BS6 की बिक्री 25,000 के पार पहुंची
Honda Activa 125 BS6 की बिक्री 25,000 के पार पहुंची

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda Motorcycle Scooter ने सितंबर माह में अपने पहले BS6-कॉम्पलिएंट स्कूटर 2019 Activa 125 को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी के अनुसार अब तक यानी कि सिर्फ दो माह में कंपनी 25 हजार BS6 Honda Activa 125 बेच चुकी है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2020 की शुरुआत तक अपने अन्य टू-वीलर्स को भी BS6 में अपग्रेड करेगी। 

हालांकि, कंपनी के एक सीनियर अधिकारी की मानें तो Honda अपने कम डिमांड वाले टू-वीलर्स को BS6 में अपग्रेड नहीं करेगी। दरअसल कंपनी अभी बाजार में मोटरसाइकल और स्कूटर के 20 से अधिक मॉडल पेश कर रही है। इनमें से कुछ मॉडल की बाजार में अच्छी मांग नहीं है, जिसके चलते इनका BS6-6 वेरियंट नहीं उतारा जाएगा। बता दें कि BS6-कॉम्पलिएंट स्कूटर 2019 Activa 125 में इंजन के अलावा कई नए फीचर्स दिए गए हैं। 

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा है कि, "हमने इस साल जून में Activa 125 का BS6-6 मॉडल प्रदर्शित किया था। इसकी बिक्री सितंबर में शुरू हुई और 15 नवंबर तक इस स्कूटर की 25 हजार यूनिट बिक्री की जा चुकी है। हमारे लगभग पूरे नेटवर्क में BS6-6 ऐक्टिवा पहुंच चुका है।"

कीमत
2019 Activa 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67490 रुपए, अलॉय वेरिएंट की कीमत 70990 रुपए और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 74490 रुपए है। नए Activa 125 स्कूटर पर कंपनी द्वारा 6 साल की वारंटी ( 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल) दी जा रही है। यह स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध है।

इंजन
2019 Activa 125 में पिछले मॉडलों की तरह ही 125cc इंजन दिया गया है, हालांकि यहां ये फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

फीचर्स
इसमें कंपनी ने ACG स्टार्टर दिया है, इस फीचर की वजह से नए BS6 वाले Activa 125 स्कूटर को स्टार्ट करते वक्त कोई आवाज नहीं आती है। इसके अलावा इसके अलावा इसमें होंडा का आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि हीरो के i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) की तरह ही है। इस तकनीक से स्कूटर रुकने पर बंद हो जाता है और ऐक्सिलेटर देते ही स्टार्ट हो जाता है। इससे इंजन फ्यूल की बचत होती है।

सस्पेंशन सेटअप  
इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम यूनिट दिया गया है।

Created On :   2 Dec 2019 7:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story