ऑटो: Honda ने Activa 125 BS6 को किया रिकॉल, जानें कारण

Honda recalls Activa 125 BS6, know the reason
ऑटो: Honda ने Activa 125 BS6 को किया रिकॉल, जानें कारण
ऑटो: Honda ने Activa 125 BS6 को किया रिकॉल, जानें कारण
हाईलाइट
  • 2019 Activa 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67490 रुपए है
  • नया 2019 Activa 125 स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध है
  • रिकॉल स्कूटर के ओनर के मैन्युअल को भी अपडेट किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda Motorcycle Scooter (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर) ने अपने पॉपुलर स्कूटर्स Activa (एक्टिवा) को रिकॉल किया है। रिकॉल किए गए सभी स्कूटर्स Activa 125 BS6 हैं, जिसे कंपनी ने बीते साल में लॉन्च किया था। रिपोर्ट के अनुसार खराब कूलिंग फैन कवर और ऑयल गेज के कारण Honda Activa स्कूटर्स को रिकॉल कर रही है। कंपनी का कहना है कि स्कूटर के ओनर के मैन्युअल को भी अपडेट किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल अधिक जानकारी नहीं दी है। 

बता दें​ कि 2019 Activa 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67490 रुपए, अलॉय वेरिएंट की कीमत 70990 रुपए और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 74490 रुपए है। नए Activa 125 स्कूटर पर कंपनी द्वारा 6 साल की वारंटी ( 3 साल स्टैंडर्ड और 3 साल ऑप्शनल) दी जा रही है। यह स्कूटर 4 रंगों में उपलब्ध है।

Honda Activa फिर बनी नंबर वन, Hero Splendor को पछाड़ा

आप हैं लिस्ट में? ऐसे करें पता
यदि आपके पास भी Activa 125 BS6 स्कूटर है और इसे रिकॉल लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है तो इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट में वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर डालना होगा। यदि आपका स्कूटर रिकॉल लिस्ट में है तो आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी। यदि आपका स्कूटर भी रिकॉल लिस्ट में है तो कंपनी प्रॉब्लम वाले पार्ट्स को फ्री में बदलेगी। इन पार्ट्स की जांच और इन्हें बदलने में करीब 30 मिनट का वक्त लगेगा। 

इंजन और पावर
2019 Activa 125 में पिछले मॉडलों की तरह ही 125cc इंजन दिया गया है, हालांकि यहां ये फ्यूल इंजेक्टेड है। ये इंजन 8.6PS का पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए यहां फ्रंट में 190mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम यूनिट दिया गया है।

Hero की नई Xtreme 160R, 4.7 सेकंड में पकड़ेगी 0-60 km/h की रफ्तार

इसमें कंपनी ने ACG स्टार्टर दिया है, इस फीचर की वजह से नए BS6 वाले Activa 125 स्कूटर को स्टार्ट करते वक्त कोई आवाज नहीं आती है। इसके अलावा इसके अलावा इसमें होंडा का आइडल स्टॉप सिस्टम टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है, जो कि हीरो के i3S (आइडल-स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) की तरह ही है। इस तकनीक से स्कूटर रुकने पर बंद हो जाता है और ऐक्सिलेटर देते ही स्टार्ट हो जाता है। इससे इंजन फ्यूल की बचत होती है।

Created On :   27 Feb 2020 10:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story