Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Z900RS, जानें कीमत और खासियत

Kawasaki Z900RS Launched In India Priced At rupees 15.30 Lakh
Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Z900RS, जानें कीमत और खासियत
Kawasaki ने इंडिया में लॉन्च की Z900RS, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki ने चुपचाप इंडिया में अपनी नई नैकेड मोटरसाइकल Z900RS लॉन्च कर दी है। हमें उम्मीद की थी कि कंपनी इस बाइक को 2018 ऑटो एक्सपो में लॉन्च करेगी। कावासाकी ने इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 15.30 लाख रुपये रखी है जो अनुमानित कीमत से काफी ज्यादा है। कावासाकी ने Z900RS की अंडरपिनिंग कंपनी की ही Z900 से ली हैं, वहीं मोटरसाइकल को रेट्रो टच 70 के दशक की बाइक्स से प्रेरित होकर दिया गया है। 2018 कावासाकी Z900RS को कंपनी ने दोबारा डिजाइन किया हुआ फ्यूल टैंक दिया है और जिसकी वजह से बाइक की ट्रेलिस फ्रेम में भी बदलाव किया गया है।

 

 

कावासाकी इंडिया ने इस नैकेट मोटरसाइकल को मॉडर्न पुर्जों और रेट्रो थीम को मिलाकर बनाया है। कंपनी ने Z900RS में एलईडी हैडलैंप्स, डुअल ऐनेलॉग-स्टाइल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर के साथ बीच में मल्टी फंक्शनल एलसीडी स्क्रीन दिया है। पावर की बात करें तो कावासाकी ने बाइक में 900cc का इन-लाइन, लिक्विड-कूल्ड, 4-सिलेंडर इंजन दिया है। हालांकि कंपनी ने इसमें Z900 जितने पावर वाला इंजन ही लगाया है, लेकिन इसे कम इंजन स्पीड में ज़्यादा पावर जनरेट करने वाला बनाया है। यह इंजन 8500 rpm पर 109 bhp पावर और 6500 rpm पर 98.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

 

kawasaki z900rs

 

सस्पेंशन की बात करें तो 2018 कावासाकी Z900RS के अगले हिस्से में 41 mm इन्वर्टेड फोर्क्स लगाए गए हैं, वहीं इसके पिछले हिस्से में गैस-चार्ज्ड शॉक ऑबर्जावर दिया गया है। दोनों ओर सस्पेंश को पूरी तरह अडजस्ट किया जा सकता है। बाइक में बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने बाइक के अगले व्हील में 300 mm का डुअल-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक दिया है और पिछले व्हील में 250 mm पेटल डिस्क दिया गया है जो ब्रेम्बो से लिए गए हैं। मोटरसाइकल में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल और ABS स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है। कंपनी की इस बाइक की कीमत अनुमान से काफी ज्यादा है और इसकी वजह निर्यात पर उच्चदरों से लगने वाला टैक्स है। इसका मुकाबला भारत में ट्रायम्फ थ्रस्टन आर से होगा जो Z900RS के मुकाबले काफी सस्ती है।

 

Image result for Kawasaki Z900RS

 

Created On :   26 Feb 2018 9:41 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story