Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरु

Kia Seltos launched in India, Prices start from Rs. 9.69 lakhs
Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरु
Kia Seltos भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.69 लाख रुपए से शुरु
हाईलाइट
  • Kia Seltos कनेक्टिविटी कार है
  • इसमें UVO Connect सिस्टम है
  • Kia Seltos को भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है
  • Seltos दो डिजाइन लाइनTech Line और GT Line में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अपनी पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की लॉन्चिंग के साथ ही भारतीय बाजार में प्रवेश कर लिया है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपए रखी गई है। इस कार को दो वेरिएंट और 7 कलर में ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।  

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह पहली बार है जब Seltos को दो डिजाइन लाइन (Tech Line और GT Line) में उतारा गया है। Tech Line में पांच वेरिएंट्स हैं। इनमें HT E, HT K, HT K Plus, HT X और HT X Plus शामिल है। वहीं, GT Line में तीन वेरिएंट्स हैं। इनमें GT K, GT X और GT X Plus शामिल है।

कनेक्टेड कार 
Kia Seltos कनेक्टेड कार है। इसमें UVO Connect सिस्टम दिया गया है। इसमें 5 कैटिगरी (नेविगेशन, सेफ्टी-सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 फीचर्स दिए गए हैं। यह कनेक्ट सिस्टम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) आधारित वॉयस कमांड, स्टोलेन वीइकल ट्रैकिंग और इम्मोबिलाइजेशन, सेफ्टी अलर्ट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप और एयर प्यूरिफायर के लिए रिमोट कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है। 

सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में 6-एयरबैग्स, एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टॉस के रियर-व्यू मिरर में तीन बटन दिए गए हैं, जिनका उपयोग रोड साइड असिस्टेंस बुलाने या इमर्जेंसी में कॉल सेंटर को मेसेज भेजने के लिए किया जा सकता है। 

पावर 
Kia Seltos भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च की गई है, इनमें 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये तीनों इंजन BS6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं। 

1.5-लीटर पेट्रोल 
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 113hp का पावर और 144Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। मैन्युअल गियरबॉक्स में इसका माइलेज 16.5 किलोमीटर और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस इंजन के सार कार 11.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी।  

1.4-लीटर इंजन
1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन सिर्फ जीटी लाइन में मिलेगा। यह इंजन 138hp का पावर और 242Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है। इसका माइलेज 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.1 किलोमीटर है। इस इंजन के साथ कार 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।  

1.5-लीटर डीजल 
1.5-लीटर डीजल इंजन 113hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। यह 8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा, जबकि मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस इंजन के साथ कार 11.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ेगी।  

वेरिएंट और कीमत
Kia Seltos के HT E 1.5 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 9.69 लाख रुपए है। वहीं HT K 1.5 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.99 लाख रुपए है। इसके अलावा HT X 1.5 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 12.79 लाख रुपए, HT K Plus 1.5 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11.19 लाख रुपए, HT X 1.5 पेट्रोल IVT की कीमत 13.79 लाख रुपए, GT K 1.4 Turbo पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 13.49 लाख रुपए, GT X 1.4 Turbo पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 14.99 लाख रुपए, GT X 1.4 Turbo पेट्रोल 7DCT की कीमत 15.99 लाख रुपए और GT X Plus 1.4 Turbo पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है।

Kia Seltos के HT E 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए है। वहीं HT K 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 11.19 लाख रुपए है। इसके अलावा HT K Plus 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 12.19 लाख रुपए, HT K Plus 1.5 डीजल 6ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 13.19 लाख रुपए, HT X 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 13.79 लाख रुपए, HT X Plus 1.5 डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 14.99 लाख रुपए, HT X Plus 1.5 डीजल 6ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 15.99 लाख रुपए रखी गई है।

इनसे मुकाबला
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Creta, Renault Captur, Nissan Kicks, MG Hector और Tata Harrier से होगा।  
  

Created On :   23 Aug 2019 3:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story