- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Mahindra Scorpio BS6 Booking open, know what is special
दैनिक भास्कर हिंदी: Booking Open: Mahindra Scorpio BS6 की बुकिंग हुई शुरू, जानें क्या कुछ है खास

हाईलाइट
- Scorpi BS6 की बुकिंग राशि 5000 रुपए है
- इसकी लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है
- लॉकडाउन के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra (महिन्द्रा एंड महिन्द्रा) की Scorpio (स्कॉर्पियो) पॉपुलर एसयूवी है। जिसे शहर से लेकर ग्रामीण तक के लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस दमदार एसयूवी का BS6 मॉडल जल्द लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है।
2020 Mahindra Scorpio BS6 को 5,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर ऑफिशल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया जा सकता है।
BS6 Mahindra KUV100 NXT को बुक करने के लिए देना होगा ये अमाउंट
बुकिंग में ये विकल्प
BS6 Scorpio स्कॉर्पियो की बुकिंग पर कंपनी एक खास विकल्प दे रही है। जिसके तहत नई एसयूवी को अक्सेसरी के साथ प्री-बुक कर सकते हैं। इनमें बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट समेत अन्य अक्सेसरी शामिल हैं।
इंजन और पावर
नई Mahindra Scorpio BS6 में 2.2-लीटर mHAWK इंजन दिया गया है। यह इंजन 140 Bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
Tata ला रही नई 7 सीटर प्रीमियम MPV, जानें कितनी खास होगी ये कार
लुक
2020 Scorpio BS6 के की जानकारी कंपनी ने वेबसाइट पर अपडेट कर दी है। हालांकि यहां कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। अपडेट के अनुसार यह एसयूवी चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में उपलब्ध होगी। बात करें लुक की तो Scorpio के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।