BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV300, इतनी बढ़ गई कीमत

Mahindra XUV300 launched with BS6 engine, Price so Increased
BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV300, इतनी बढ़ गई कीमत
BS6 इंजन के साथ लॉन्च हुई Mahindra XUV300, इतनी बढ़ गई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी Mahindra Mahindra ने अपने पहले BS6 वाहन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह वाहन है सबकॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300, जिसे कंपनी ने BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कार का सिर्फ पेट्रोल मॉडल BS6 में अपग्रेड किया गया है। इसी के साथ इसकी कीमतों में बढ़ोतरी भी हो गई है। 

कीमत
BS6 Mahindra XUV300 की एक्स शोरूम कीमत 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपए के बीच है। देखा जाए तो यह कीमत BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 20 हजार रुपए अधिक है। आपको बता दें कि 4 महीने बाद यानी अप्रैल 2020 से BS6 पूरे देश में अनिवार्य हो जाएगा। 

इंजन और पावर 
Mahindra XUV300 BS6 कम्प्लायंट में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,000 rpm पर 110 bhp की पावर और 2,000-3,500 rpm पर 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।

आपको बता दें कि पेट्रोल इंजन के अलावा यह एसयूवी 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन में भी उपलब्ध है। फिलहाल डीजल इंजन BS4 कम्प्लायंट है। यह इंजन 3,750 rpm पर 115 bhp की पावर और 1,500-2,500 rpm पर 300 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। 

फीचर्स
इस एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो GPS नेविगेशन,Apple Car Play और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसमें क्रोम बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील सहित कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा बात करें सुरक्षा फीचर्स की तो इस एसयूवी में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, सभी वील्ज में डिस्क ब्रेक, एलईडी टेल लाइट्स और चारों पावर विंडो जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Created On :   4 Dec 2019 3:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story