दमदार डीजल इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ciaz

Maruti Suzuki Ciaz will launch soon with Powerful diesel engine
दमदार डीजल इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ciaz
दमदार डीजल इंजन के साथ जल्द लॉन्च होगी Maruti Suzuki Ciaz

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द अपनी प्रीमियम सिडैन Ciaz को दमदार डीजल इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बता दें कि कंपनी ने अगस्त 2018 में Ciaz का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था।

रिपोर्ट्स के अनुसार नई सियाज में 1498 cc, 4-सिलिंडर डीजल इंजन दिया जाएगा। सियाज का 1.5-लीटर वाला यह इंजन 4,000 rpm पर 95 PS का पावर और 1,500-2,500 rpm पर 225 Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। खास बात यह कि नया इंजन 26.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। 

कॉस्मेटिक बदलाव नहीं
वहीं बात करें सियाज के एंट्री लेवल वेरियंट Sigma की तो इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन नहीं मिलेगा। कार के एंट्री लेवल वेरियंट में 1.3-लीटर वाला डीजल इंजन ही दिया जाएगा। नई सियाज में इंजन अलावा कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें कोई नया फीचर देने की बात भी सामने नहीं आई है। 

वर्तमान सियाज
वर्तमान सियाज की बात करें तो फेसलिफ्ट सियाज को अगस्त 2018 में एक्सटीरियर अपडेट्स के साथ लॉन्च किया गया था। इसमें नया 1.5-लीटर K15B, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ प्रीमियम सिडैन में यह इंजन 6000 rmp पर 104 PS का पावर और 4400 rpm पर 138Nm टॉर्क जनरेट करता है।  
 

Created On :   3 Jan 2019 6:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story