Maruti Suzuki की दमदार एसयूवी Jimny जल्द हो सकती है लॉन्च

Maruti Suzukis powerful Mini SUV Jimny may be launched soon
Maruti Suzuki की दमदार एसयूवी Jimny जल्द हो सकती है लॉन्च
Maruti Suzuki की दमदार एसयूवी Jimny जल्द हो सकती है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki जल्द अपनी दमदार मिनी एसयूवी Jimny लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी भारत में Jimny को Gipsy एसयूवी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लॉन्च करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय बाजार के अलावा वैश्विक बाजार में Gipsy ब्रांड काफी पॉपुलर है।

बता दें कि यह एक ऑफ-रोड मिनी एसयूवी है, जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। भारतीय बाजार में आने वाली Maruti Suzuki Gypsy / Jimny की कीमत 5 लाख से 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

बदलेगा सिर्फ नाम
Maruti Suzuki ने जापान में नई Jimny को पिछले साल लॉन्च किया गया था, तब से भारतीय बाजार में इसका इंतजार किया जा रहा है। भारत में इसके नाम में बदलाव के बावजूद इस कार में समान प्लेटफॉर्म, इंजन, ट्रांसमिशन और ग्लोबल Jimny Sierra वाले कम्पोनेंट्स दिए जाएंगे।  

मिल सकते हैं ये फीचर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में कंपनी इस मिनी एसयूवी को लॉन्च कर सकती है। नई Maruti Suzuki Gypsy / Jimny को नेक्सा के जरिए बेचा जाएगा क्योंकि यह कंपनी की प्रीमियम मिनी एसयूवी होगी। भारतीय बाजार में आने वाली Jimny में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपॉर्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन और पावर
भारत में Maruti Suzuki Gypsy / Jimny को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह इंजन मारुति सुजुकी की Swift और Dzire समेत अन्य कारों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस छोटी एसयूवी में कंपनी Alto K10 में मिलने वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है। इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। Jimny का इंजन BS-6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होंगे।

Created On :   14 Dec 2019 6:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story