Mercedes Car: 2020 AMG GT R Coupe और AMG C 63 Coupe भारत में लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की दिग्गज और लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सिडीज-बेंज) ने भारत में दो फ्लैगशिप AMG मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। इनमें पहला 2020 Mercedes-AMG GT R Coupe (2020 मर्सिडीज-एएमजी जीटी आर कूप) और दूसरा 2020 Mercedes-AMG C 63 Coupe (2020 मर्सिडीज-एएमजी सी 63 कूप) शामिल है। Mercedes-Benz India (मर्सिडीज-बेंज इंडिया) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (lockdown) के चलते इन दोनों कारों को वर्चुअल मोड पर लॉन्च किया है।
दोनों मॉडल पूरी तरह से निर्मित इकाइयों (CBU) के रूप में भारत में लाए गए हैं। बात करें कीमत की तो 2020 Mercedes-AMG GT R की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.48 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं AMG C 63 Coupe की कीमत 1.33 करोड़ रुपए रखी गई है।
Skoda Karoq SUV, 2020 Superb और Rapid 1.0 TSI भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Mercedes-AMG GT R
इंजन और पावर
Mercedes-AMG GT R में 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 577 BHP और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
स्पीड
मर्सिडीज का दावा है कि AMG GT R सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इस कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
नई Mercedes-AMG GT R में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। साथ ही इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट भी दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।
Honda WR-V फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुई लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च
Mercedes-AMG C63 Coupe
इंजन और पावर
इस कार में 4.0-लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 476PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 9 स्पीड MCT गियरबॉक्स दिया गया है।
स्पीड
कंपनी के अनुसार यह कार महज 3.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
फीचर्स
Mercedes-AMG C63 Coupe में 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट दी गई है।
Created On :   28 May 2020 9:49 AM IST