नई Land Rover Discovery भारत में हुई लॉन्च, कीमत 88.06 लाख रुपए
- 11.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है
- इसमें तीन इंजन का विकल्प मिलता है
- एक्स शोरूम कीमत 88.06 लाख रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी एसयूवी निर्माता कंपनी Land Rover (लैंड रोवर) ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी Discovery (डिस्कवरी) के अपडेट मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसमें बाहरी और अंदरूनी तौर पर कई सारे अपडेट किए गए हैं। बात करें कीमत की तो नई Land Rover Discovery को 88.06 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, रोहित सूरी ने कहा, "नई डिस्कवरी, लैंड रोवर की क्षमताओं को बरकरार रखते हुए, लग्जरी और एफिशिएंसी के नए स्तरों की पेशकश करती है जो इसे बाहरी और साहसिक यात्रा के लिए परिवार के साथ बेस्ट फुल साइज की एसयूवी बनाती है।
Mahindra Bolero Neo भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
एक्सटीरियर
नई लैंड में DRLs के साथ नए सिग्नेचर LED हेडलाइट्स दी गई हैं। इसमें रीडिजाइन किया गया नया फ्रंट बंपर मिलता है, जो एक वाइड बॉडी-कलर्ड ग्राफिक और नए साइड वेंट्स के साथ आते हैं। वहीं इसके रियर में भी बिल्कुल नई LED लाइटें दी गई हैं।
इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसमें इंटेलिजेंट सीट फोल्ड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी मदद से 11.4-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट का यूज करते हुए अपनी पसंद के अनुसार लेआउट चुन सकते हैं। पहले के मुकाबले नई स्क्रीन 48 फीसदी बड़ी है। इसमें लैंड रोवर की SOTA टेक्नोलॉजी मिलती है। इसके अलावा इसमें 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, पीएम2.5 एयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ एयर आयनाइजेशन, क्लिक एंड गो टैबलेट होल्डर और यूएसबी-ए चार्जिंग सॉकेट जैसे कई सारे फीचर्स इस एसयूवी में मिलते हैं।
इंजन और पावर
नई Land Rover Discovery में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है। इसमें 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर इंजन 296 bhp का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 355 bhp का पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Altroz, Nexon और Harrier के "Dark Edition"
जबकि 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन 296 bhp का पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजनों के साथ एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है।
Created On :   14 July 2021 5:01 PM IST