Electric SUV: Nissan ला रही है नई Ariya, फुल चार्ज पर चलेगी 482 किलोमीटर 

Nissan ariya electric crossover suv unveiled, know speciality
Electric SUV: Nissan ला रही है नई Ariya, फुल चार्ज पर चलेगी 482 किलोमीटर 
Electric SUV: Nissan ला रही है नई Ariya, फुल चार्ज पर चलेगी 482 किलोमीटर 
हाईलाइट
  • इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए हो सकती है
  • एसयूवी फुल चार्जिंग पर लगभग 482 किलोमीटर चलेगी
  • एसयूवी साल 2021 के मिड में जापान में लॉन्च होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस SUV को पेश कर दिया है, इसे Ariya (आरिया) नाम दिया गया है। कंपनी के अनुसार, यह कार फुल चार्जिंग पर लगभग 300 मील (482 किलोमीटर) की दूरी तय कर सकती है। बता दें कि कंपनी ने Nissan Ariya कॉन्सेप्ट कार को 2019 में टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित किया था।

Nissan Ariya की डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह ही हैं। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी साल 2021 के मिड में जापान में लॉन्च होगी। इसकी शुरुआती कीमत 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रुपए) के आसपास रहने की उम्मीद है।

Nissan Magnite के कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, अगले साल भारत में होगी लॉन्च

डिजाइन और फीचर्स
सबसे पहले बात करें इसके लुक की तो यह काफी बोल्ड दिखाई देती है। इसकी डिजाइन आकर्षित है। Nissan Ariya में अल्ट्रा-थिन हेडलैम्प दिए गए हैं। वहीं इसमें दो 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट मॉनिटर और सेंटर डिस्प्ले, सेगमेंट का सबसे बड़ा फुल-कलर हेड-अप डिस्प्ले, एम्बेडेड 4G कनेक्टिविटी और निसान की इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंस जैसे कई एडवांश फीचर्स दिए गए हैं। 

सुरक्षा के मद्देनजर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटेलिजेंट इमर्जेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट फॉरवर्ड कलिजन वॉर्निंग, इंटेलिजेंट अराउंड व्यू मॉनिटर और रियर ऑटोमैटिक इमर्जेंसी ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

पावर
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में सिंगल मोटर और ट्विन मोटर का ऑप्शन मिलेगा। इसमें बैटरी पैक के भी दो विकल्प होंगे, जिनमें 63kWh और 87kWh शामिल हैं। सिंगल-मोटर मॉडल 63kWh बैटरी पैक के साथ 218hp की पावर, जबकि 87kWh बैटरी पैक के साथ 242hp की पावर देगा। 

कंपनी के अनुसार 63kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 360 किलोमीटर और 87kWh बैटरी पैक मॉडल फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक चलेगा। सिंगल मोटर मॉडल 7.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Ford EcoSport का ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

वहीं ट्विन-मोटर पावरट्रेन में निसान का नया e-4orce 4-वील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। 63kWh Ariya e-4orce मॉडल 279hp की पावर और 560Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगा। स्टैंडर्ड 87kWh वर्जन 306hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

फुल चार्ज पर इसकी रेंज 459 किलोमीटर है। वहीं, टॉप वेरियंट e-4orce परफॉर्मेंस मॉडल में 87kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 394hp की पावर और 600Nm टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह मॉडल 400 किलोमीटर की दूरी तय कर सकेगा।

Created On :   18 July 2020 4:38 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story