Nissan Magnite सबसे सुरक्षित गाड़ियों में हुई शामिल, क्रैश टेस्ट में मिले 4 स्टार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan (निसान) ने हाल ही में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को भारत में लॉन्च किया था। जिसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। वहीं अब इस एसयूवी ने क्रैश टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस कम कीमत वाली एसयूवी ने ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग हासिल की है।
बता दें कि यह एक सब-4 मीटर एसयूवी है। एसयूवी को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उपलब्ध है। अब तक इस एसयूवी की बुकिंग 15,000 यूनिट से ज्यादा हो चुकी है। हालांकि जनवरी शुरु होते ही इस एसयूवी की कीमत बढ़ा दी गई है, जैसा कि कंपनी ने लॉन्च के समय घोषणा कर दी थी।
Tata Altroz को मिलेगा टर्बो पेट्रोल इंजन, कंपनी ने साल वीडियो टीजर किया जारी
क्रैश परीक्षण परिणाम
ASEAN NCAP क्रैश परीक्षण के परिणामों के अनुसार, "दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (ASEAN NCAP) के लिए नई कार आकलन कार्यक्रम के तहत साल 2020 में निसान मैग्नाइट का क्रैश टेस्ट किया गया था। जिसमें Magnite ने सफलता पूर्वक 4-स्टार ASEAN NCAP रेटिंग हासिल की है।
इंजन और पावर
नई Magnite compact में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं, इसमें दिया गया पहला 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72bhp की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 100bhp की पावर और 152Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। जबकि इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केवल टर्बो पेट्रोल वेरियंट्स में मिलता है।
2021 Jeep Compass का टीजर हुआ जारी, 7 जनवरी को होगी लॉन्च
फीचर्स
इस कॉम्पैक्ट SUV में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और बिल्ट-इन वॉइस रेकग्निशन के साथ आता है। इसमें Nissan Connect टेक्नॉलजी भी दी गई है, जिसमें 50 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। इसमें अराउंड व्यू मॉनीटर (AVM) और फुल 7 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बिल्ट-इन टायर प्रेशर मॉनीटर और वेलकम एनिमेशन दिया गया है।
इसके अलावा ग्राहक टॉप वेरियंट्स के साथ कस्टमर्स "Tech Pack" ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एयर प्यूरिफायर, JBL हाइ-ऐंड स्पीकर्स, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप्स और LCD स्कफ प्लेट दी जाएगी।
Created On :   2 Jan 2021 12:19 PM IST