नई WagonR का एक्सटीरियर लुक पहले से बिल्कुल अलग है और काफी आकर्षक भी। हालांकि इसकी डिजाइन टॉल बॉय ही रखी गई है। इसमें वर्तमान मॉडल से अधिक बड़े हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं फॉग लाइट दी जाने वाली जगह को भी फिरी से डिजाइन किया गया है। सतना ही नहीं इसमें वॉल्वो एसयूवी की स्टाइल में टेल लाइट्स दी गई हैं। इस कार के फ्रंट में चौड़ी और बोल्ड ग्रिल दी गई है। ग्रिल में बैज के साथ क्रोम स्ट्रिप है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Photos of Maruti Wagon R leaked before the launch, Learn Features
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉन्च से पहले लीक हुई 2019 Maruti WagonR की तस्वीरें, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की नई WagonR कार लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई है। इस कार को लेकर कई सारी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब इंतजार लगभग खत्म हो चुका है और 2019 Maruti WagonR लॉन्चिंग से पहले कंपनी की डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। दरअसल हाल ही में डीलरशिप पर पहुंची नई WagonR की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों में कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर शामिल है, जिससे इसके बारे में कई जानकारियां सामने आती हैं।
कीमत
बता दें कि 2019 Maruti WagonR को 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस कार को मौजूदा प्लैटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन के तौर पर तैयार किया गया है। इसमें सुरक्षा फीचर्स का भी ख्याल रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस स्टैंडर्ड मिल सकता है। बात करें कीमत की तो इस कार को 4 से 5 लाख रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन
2019 Maruti WagonR में बेहतर परफार्मेंस वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके अलावा नए मॉडल में एएमटी ऑप्शन भी दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार इसके टॉप मॉडल में स्विफ्ट वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।


बात करें इंटीरियर की तो यह वर्तमान मॉडल की तरह की नॉर्मल दिया गया है। इसकी स्टीयरिंग वील पर सिल्वर फिनिश दिया गया है। वहीं डैशबोर्ड पर ब्राउन और बेज कलर में ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है। कैबिन में बड़ी एमआईडी यूनिट दी गई है। इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा नई WagonR में स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल की सुविधा मिलेगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।