SUV: Renault Duster BS6 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

SUV: Renault Duster BS6 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा
SUV: Renault Duster BS6 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा
SUV: Renault Duster BS6 पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रेंच की कार निर्माता कंपनी Renault (रेनॉल्ट) की Duster (डस्टर) एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। कंपनी ने इसे मार्च माह में नए BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस मॉडल पर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में यदि आप इस एसयूवी को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए एक दम सही है। आइए जानते हैं इस एसयूवी पर कितना डिस्काउंट मिलेगा और कितना होगा आपको फायदा?

इससे पहले आपको बता दें कि ​कंपनी Renault ने 2020 Duster BS6 को 8.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया था। वहीं इसके टॉप एंड मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। फिलहाल यह सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में आती है। 

Skoda Enyaq जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

ऑफर्स
Renault Duster की खरीद पर 60,000 रुपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इस एसयूवी पर कॉर्पोरेट बोनस या ग्रामीण ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है। जिसके तहत आपको 10,000 रुपए तक का बोनस मिलेगा। इस एसयूवी को 8.99 फीसद की ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस एसयूवी की खरीद पर पहले तीन महीने के लिए EMI नहीं देने की सुविधा भी मिल रही है। 

डाइमेंशन
Renault Duster BS6 की लंबाई 4360 mm, चौड़ाई 4822 mm और ऊंचाई 1695 mm है। वहीं इसका व्हीलबेस 2673 mm है। इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 205 mm है।

लुक
नई Renault Duster के लुक की बात करें तो इसमें इंजन के अलावा कंपनी ने नई इसमें कोई खास बदलाव नहीं किया है। इसमें क्रोम फिनिश के साथ नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, 16-इंच एवरेस्ट डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। 

BMW M8 Coupe और 8 Series Gran Coupe भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

इंजन और पावर
2020 Renault Duster में 1498cc का BS6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन  5600 Rpm पर 104.55 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

Created On :   11 May 2020 4:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story