भारत में लॉन्च हुई Honda की रेट्रो-मॉडर्न स्पोर्ट बाइक CB300R, जानें फीचर्स

Retro-Modern Sport Bike Honda CB300R Launch In India, learn price
भारत में लॉन्च हुई Honda की रेट्रो-मॉडर्न स्पोर्ट बाइक CB300R, जानें फीचर्स
भारत में लॉन्च हुई Honda की रेट्रो-मॉडर्न स्पोर्ट बाइक CB300R, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda ने अपनी रेट्रो-मॉडर्न स्पोर्ट बाइक CB300R को भारत में लॉन्च कर दिया है। Honda CB300R नियो स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट पर बेस्ड बाइक है। इसे पिछले साल टोक्यों मे शोकेस किया गया था। अपनी स्टाइल और फीचर्स की वजह से भारत में चर्चाओं में बनी हुई थी। बता दें कि बीते ​माह इस बाइक को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की खबर सामने आई थी। कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत 2.41 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी है। इस बाइक की डिलिवरी मार्च 2019 से शुरू होगी। 

कलर
होंडा ने इस बाइक के लिए जनवरी 2019 में बुकिंग शुरू कर दी गई थी। जहां ग्राहक इस बाइक को Honda (होंडा) के डीलरशिप पर 5000 रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। यह एक मिडिल-वेट कैटिगरी बाइक है। इसका वजन 147 किलोग्राम है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन रेड और मेट ग्रे में उपलब्ध है। 

इंजन
Honda CB300R में 286 सीसी का DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5500 rpm पर 31 hp की मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है। 

फीचर्स
बाइक के फ्रंट और बैक दोनों हिस्सों में LED लाइट्स दी गई है। इसमें नया ट्यूबुलर स्टील फ्रेम, स्टील प्लेट स्विंगआर्म, स्पोर्ट्स अपसाइड फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड अजस्टबल रियर मोनोशॉकर दिया गयाहै। इसका इंस्ट्रूमेंटल कलस्टर, हेडलैंप यूनिट के नीचे दिया गया है। इस बाइक के फ्रंट में 296 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS फीचर दिया गया है।   

ब्रेकिंग सिस्टम
बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 151mm और सीट की हाइट 800mm है। इस बाइक के फ्रंट में 296 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल ABS फीचर दिया गया है।   

मुकाबला
Honda CB300R का मुकाबला Bajaj Dominar 400, KTM Duke 390, BMW G310R और Royal Enfield Interceptor 650 जैसी बाइक्स से होगा।

Created On :   9 Feb 2019 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story