Revolt RV400 को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 2 घंटे से भी कम समय में बंद हुई बुकिंग
- दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड में भारी इजाफा
- RV400 बाइक की कीमत में 28
- 201 रुपए की कमी
- बुकिंग की गई बाइक्स की कीमत 50 करोड़ रुपए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Revolt Motors (रिवोल्ट मोटर्स) की RV400 (आरवी 400) और RV300 (आरवी 300) काफी पॉपुलर बाइक हैं। दोनों बाइक के लिए कंपनी ने हाल ही में एक बार फिर से बुकिंग शुरू की थी, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। आलम यह रहा कि, डिमांड काफी अधिक होने के कारण कंपनी को महज दो घंटे में ही बुकिंग को बंद करना पड़ा।
आपको बता दें कि कंपनी ने गुरुवार को RV400 बाइक की कीमत में 28,201 रुपए की भारी कमी का एलान किया था। साथ ही यह भी कहा कि वह सितंबर से पहले से बुक की गई बाइक की डिलीवरी शुरू करेगी।
Yamaha FZ-X भारत में 18 जून को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
50 करोड़ रुपए की बिक्री
जानकारी के अनुसार Revolt Motors को दो घंटे के अंदर जो बुकिंग मिली है, उसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की जबरदस्त डिमांड का कारण हाल ही में भारत सरकार द्वारा FAME II सब्सिडी में संशोधन किया जाना है। जिसके चलते इसकी कीमत में कमी आई है।
35 शहरों में बिक्री और सेवा नेटवर्क
कंपनी ने कहा कि वह देश के 35 शहरों में वितरक और सेवा नेटवर्क का विस्तार करने पर भी विचार कर रही है। नई बुक की गई रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी सितंबर 2021 में शुरू होगी। RV400 की अगली बुकिंग के बारे में जानने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर "Notify Me" बटन पर क्लिक कर अपडेट हासिल कर सकते हैं।
Revolt RV300
इस बाइक की कीमत 94,999 रुपए रखी गई है, इसकी बुकिंग के लिए 7,199 रुपए की राशि ली जा रही है। RV300 स्पीड और रेंज के मामले में तीन अलग-अलग इको मोड, नॉर्मल मोड और स्पोर्ट्स मोड में आती है। इसमें 1.5 kw का मोटर और 2.7 kw की बैटरी दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर है। फुल चार्ज होने पर रिवोल्ट आरवी300 इलेक्ट्रिक बाइक 80 से 150 किलोमीटर तक चलेगी। इस बाइक में सीबीएस ब्रेक दिए गए हैं, फ्रंट में 240 mm डिस्क और रियर में 180 mm डिस्क ब्रेक हैं। यह बाइक स्मॉकी ग्रे और न्योन ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Honda भारत में लॉन्च कर सकती है किफायती ऑफ रोडर बाइक
Revolt RV 400
इस बाइक की कीमत 1.19 लाख रुपए रखी गई है, जिसके लिए बुकिंग राशि अब 7,999 रुपए तय की गई है। RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में 3kW का मोटर और 3.24kW लिथियम आयन-बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि Revolt RV 400 एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे रेग्युलर 15 ऐंपीयर प्लग पॉइंट पर चार्ज किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेष चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता नहीं है। यानी कि आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकेंगे।
Created On :   19 Jun 2021 3:55 PM IST